11 दिनों में 800 से ज्यादा भूकंप के झटके... क्या सच में 5 जुलाई को मचेगी तबाही! बाबा वेंगा ने कर दी भविष्यवाणी

Edited By Updated: 02 Jul, 2025 09:00 PM

will there really be a catastrophe on july 5

जापान के दक्षिण-पश्चिम में स्थित टोकारा द्वीप समूह में बीते दो हफ्तों से लगातार भूकंप के झटकों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, 21 जून से अब तक इस क्षेत्र में 870 भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं। इनमें से कुछ की...

नेशनल डेस्क: जापान के दक्षिण-पश्चिम में स्थित टोकारा द्वीप समूह में बीते दो हफ्तों से लगातार भूकंप के झटकों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, 21 जून से अब तक इस क्षेत्र में 870 भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं। इनमें से कुछ की तीव्रता 5.6 तक रही है। लगातार हो रही इस भूकंपीय गतिविधि को विशेषज्ञ असामान्य मान रहे हैं। इसके अलावा हाल ही में नई बाबा वेंगा ने भी 5 जुलाई को जापान में बहुत ही तबाही मचने की भविष्यवाणी की है। जिसमें बड़ी अफरातफरी मचने की बात कही गई है।

टोकारा द्वीपों में डर का माहौल

टोकारा द्वीप समूह में लगभग 600 लोग रहते हैं, जो लगातार झटकों के चलते डरे हुए हैं। लोगों ने बताया है कि वे कई दिनों से ठीक से सो नहीं पाए हैं। जापान मौसम एजेंसी ने अब तक भूकंप के कारणों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है, लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि इस गतिविधि के कारण समुद्र के नीचे नया ज्वालामुखीय द्वीप उभर सकता है।

भविष्यवाणियों से और बढ़ी दहशत

इस पूरे घटनाक्रम के बीच एक बार फिर बल्गेरियाई भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों की चर्चा तेज हो गई है। उन्होंने 21वीं सदी में भूकंप, सुनामी और ज्वालामुखी विस्फोट जैसी प्राकृतिक आपदाओं में वृद्धि की बात कही थी।

वहीं, जापान की एक मंगा कलाकार रियो तात्सुकी, जिन्हें "नई बाबा वेंगा" कहा जा रहा है, ने अपनी कॉमिक The Future I Saw में भविष्यवाणी की है कि 5 जुलाई को जापान में समुद्र तल में दरार आएगी और एक विनाशकारी सुनामी आ सकती है, जिसकी लहरें सामान्य से तीन गुना ऊंची होंगी।

हालांकि जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने इन भविष्यवाणियों को वैज्ञानिक आधार से खारिज करते हुए कहा है कि फिलहाल सुनामी का कोई खतरा नहीं है, लेकिन लोगों को गिरते पत्थरों और भूस्खलन से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

भूकंपों के लिए हमेशा सतर्क रहता है जापान

जापान दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां सबसे अधिक भूकंप आते हैं। यहां की सरकार और आम जनता आपदाओं के लिए हमेशा तैयार रहती है। हालांकि टोकारा द्वीप जैसे दूरदराज़ के क्षेत्रों में राहत और बचाव दलों को पहुंचने में छह घंटे से ज्यादा का समय लग सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!