Cricket World Cup 2025 Prize Money: विजेता टीम बनेगी करोड़पति! जानें रनरअप को कितनी मिलेगी रकम

Edited By Updated: 01 Nov, 2025 08:35 AM

women cricket world cup 2025 prize money india women cricket team

क्रिकेट के मैदान पर जीत-हार का फैसला भले ही बल्ले और गेंद से होता हो, लेकिन वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में बात सिर्फ ट्रॉफी की नहीं - करोड़ों रुपये की इनामी रकम की भी होती है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए...

नेशनल डेस्क: क्रिकेट के मैदान पर जीत-हार का फैसला भले ही बल्ले और गेंद से होता हो, लेकिन वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में बात सिर्फ ट्रॉफी की नहीं - करोड़ों रुपये की इनामी रकम की भी होती है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में मात दी और पहली बार वर्ल्ड कप खिताब की दहलीज़ पर पहुंच गई है। इस जीत के साथ ही खिलाड़ियों की झोली में सिर्फ सम्मान ही नहीं, बल्कि मोटी रकम भी आ चुकी है। आइए जानते हैं फाइनल से पहले और बाद में कौन कितना कमाएगा।

इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी इनामी राशि
आईसीसी ने इस बार महिला और पुरुष दोनों वर्ल्ड कप के लिए इनामी राशि में बड़ा बदलाव किया है। कुल प्राइज मनी को बढ़ाकर 13.88 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 116 करोड़ रुपए कर दिया गया है। यह अब तक की सबसे बड़ी राशि है, जो महिला क्रिकेट के इतिहास में नया मील का पत्थर साबित हुई है।

2022 से अब तक 297% की बढ़ोतरी
पिछले महिला वर्ल्ड कप (2022, न्यूजीलैंड) में कुल इनामी राशि सिर्फ 3.5 मिलियन डॉलर थी, जबकि अब इसमें लगभग 297% की बढ़ोतरी हुई है। दिलचस्प बात यह है कि महिला वर्ल्ड कप की प्राइज मनी अब पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (10 मिलियन डॉलर) से भी अधिक हो गई है — जो क्रिकेट में जेंडर इक्विटी की दिशा में बड़ा कदम है।

समान इनाम, समान सम्मान
यह बदलाव आईसीसी की नई Gender Pay Parity Policy का हिस्सा है। इसके तहत पुरुष और महिला दोनों खिलाड़ियों को एक समान आर्थिक पुरस्कार दिया जाएगा। यह नीति बताती है कि अब महिला क्रिकेट सिर्फ ‘खेल’ नहीं, बल्कि एक समान अवसर और सम्मान की मिसाल बन चुका है।

विजेता-रनरअप को कितनी रकम मिलेगी?
विजेता टीम:
4.48 मिलियन डॉलर यानी करीब 39.7 करोड़ रुपये
रनरअप टीम: 2.24 मिलियन डॉलर यानी लगभग 19.8 करोड़ रुपये
इसके अलावा, सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को 1.12 मिलियन डॉलर (करीब 9.9 करोड़ रुपये) का इनाम मिलेगा।

भारत ने पहले ही लगभग ₹19.85 करोड़ पक्के किए
ऑस्ट्रेलिया को 339 रनों के रिकॉर्ड रन-चेज से हराकर फाइनल में जगह बनाने के साथ ही भारतीय टीम ने रनरअप की कम से कम राशि अपने नाम कर ली है — यानी लगभग ₹19.85 करोड़। अगर भारत खिताब जीतता है, तो यह रकम दोगुनी होकर करीब ₹39.7 करोड़ तक पहुंच जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को भी मिलेगी मोटी रकम
सेमीफाइनल में हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों टीमों को लगभग ₹10-10 करोड़ रुपये का पुरस्कार मिलेगा। यह राशि उनके शानदार प्रदर्शन के सम्मान के रूप में दी जाएगी।

महिला क्रिकेट के लिए नया युग
आईसीसी का यह कदम सिर्फ इनाम की घोषणा नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट के प्रति सोच में बदलाव का प्रतीक है। अब महिला खिलाड़ी भी उसी वित्तीय और पेशेवर सम्मान की हकदार हैं, जो पुरुष खिलाड़ियों को मिलता है। भारतीय टीम के लिए यह वर्ल्ड कप न सिर्फ खिताबी जीत की जंग है, बल्कि समानता और नई पहचान का प्रतीक भी बन गया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!