इटली- इंडोनेशिया का भारत से साझा संकल्प, आंतकवाद के खिलाफ एकजुट आवाज उठाने की अपील

Edited By Tanuja,Updated: 28 May, 2025 07:37 PM

world should speak in one voice against terrorism

इतालवी सीनेटर स्टेफेनिया क्रैक्सी ने बुधवार को भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान कहा कि दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में बोलना चाहिए और उन्होंने वैश्विक खतरे से निपटने के लिए...

International Desk: इतालवी सीनेटर स्टेफेनिया क्रैक्सी ने बुधवार को भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान कहा कि दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में बोलना चाहिए और उन्होंने वैश्विक खतरे से निपटने के लिए भारत-इटली सहयोग का प्रस्ताव रखा। रोम स्थित भारतीय दूतावास ने बताया कि भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में मंगलवार को रोम पहुंचे आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सीनेट की विदेश मामलों एवं रक्षा समिति की प्रमुख क्रैक्सी को आतंकवाद के खिलाफ भारत के एकजुट रुख तथा सीमा पार आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति के बारे में जानकारी दी।

 

रोम स्थित भारतीय दूतावास ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘सीनेटर क्रैक्सी ने कहा कि हमें आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में बोलना चाहिए और इस वैश्विक संकट से निपटने के लिए भारत-इटली सहयोग का प्रस्ताव रखा।'' रोम पहुंचने पर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत राजदूत वाणी राव ने किया, जिन्होंने शहर में उनके व्यस्त कार्यक्रम के बारे में प्रतिनिधमंडल को जानकारी दी। दूतावास ने कहा, ‘‘प्रतिनिधिमंडल ‘ऑपरेशन सिंदूर' के संदर्भ में सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत का दृढ़ और एकजुटता वाला संदेश देगा।''

 

उधर, इंडोनेशिया ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को सभी संभावित मंचों पर अपना समर्थन देने की बुधवार को प्रतिबद्धता जताई। इंडोनेशिया ने यह समर्थन तब दिया जब जद (यू) सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में एक सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के खिलाफ नयी दिल्ली के स्पष्ट रुख से अवगत कराने के उद्देश्य के साथ यहां पहुंचा। जकार्ता स्थित भारतीय दूतावास ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि प्रतिनिधिमंडल ने इंडोनेशिया के विदेश उपमंत्री आरिफ हवास ओग्रोसेनो से मुलाकात की और बताया कि ‘‘पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हमला शांति के माहौल को बाधित करने और समुदायों के बीच दरार पैदा करने का एक प्रयास था''।

 

इसने कहा, ‘‘इंडोनेशियाई पक्ष ने आतंकवादी कृत्यों की निंदा की तथा सभी संभावित मंचों पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में (भारत के) समर्थन का वादा किया।'' प्रतिनिधिमंडल ने यहां मुख्यालय में दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों का संघ (आसियान) महासचिव काओ किम होर्न से भी मुलाकात की। आसियान के आधिकारिक ‘एक्स' अकाउंट पर कहा गया है कि बैठक के दौरान काओ ने ‘‘अंतर-संसदीय वार्ता और आसियान-भारत सहयोग को बढ़ावा देने में भारतीय संसद की सक्रिय भागीदारी की सराहना की, विशेष रूप से आसियान अंतर-संसदीय सभा (AIPA) में एक पर्यवेक्षक के तौर पर।'' इसमें कहा गया है कि उन्होंने आसियान की क्षेत्रीय प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने में विभिन्न प्रयासों पर प्रकाश डाला और भारत के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी के लिए क्षेत्रीय समूह की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद से निपटने के संबंध में विचारों का आदान-प्रदान किया।  कने पर सहमति बनी थी।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!