Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 03 Jun, 2025 05:46 PM

पाकिस्तान के कराची शहर में बीते तीन दिनों से धरती लगातार कांप रही है। मौसम विभाग (PMD) के अनुसार रविवार से मंगलवार सुबह तक 19 छोटे-छोटे भूकंप महसूस किए जा चुके हैं। सबसे खास बात यह है कि इन भूकंपों का केंद्र कराची के मलिर, लांधी और क़ायदाबाद जैसे...
नेशनल डेस्क: पाकिस्तान के कराची शहर में बीते तीन दिनों से धरती लगातार कांप रही है। मौसम विभाग (PMD) के अनुसार रविवार से मंगलवार सुबह तक 19 छोटे-छोटे भूकंप महसूस किए जा चुके हैं। सबसे खास बात यह है कि इन भूकंपों का केंद्र कराची के मलिर, लांधी और क़ायदाबाद जैसे इलाके रहे हैं जहां पाकिस्तान का परमाणु जखीरा भी मौजूद माना जाता है। 1 जून रविवार शाम 5:33 बजे 3.6 तीव्रता का पहला झटका महसूस हुआ। इसके बाद सोमवार और मंगलवार को दिन-रात हर कुछ घंटों में कंपन दर्ज किया गया। मंगलवार सुबह 9:57 बजे 2.8 तीव्रता का भूकंप आया। कुछ झटकों की तीव्रता 3.4 तक रही। हालांकि कोई बड़ा नुकसान या हताहत नहीं हुआ, लेकिन लोगों की चिंता बढ़ गई है।
फॉल्ट लाइन से निकल रही ऊर्जा
मौसम विज्ञानी अमीर हैदर के मुताबिक, कराची के नीचे मौजूद लांधी फॉल्ट लाइन इस समय सक्रिय है। यह लंबे समय से शांत थी, लेकिन अब उसमें धीरे-धीरे दबी हुई ऊर्जा निकल रही है। इसे "नॉर्मलाइजेशन" की प्रक्रिया कहा जाता है। छोटे भूकंप इसी प्रक्रिया का हिस्सा हैं और ये बड़े भूकंप की संभावना को कम करते हैं।
क्या खतरे में है परमाणु ठिकाना?
चिंता की बड़ी वजह यह है कि जिन इलाकों में लगातार भूकंप आ रहे हैं, वे पाकिस्तान के परमाणु जखीरे के आसपास हैं। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि इन इलाकों में बने भवनों को कम से कम 6 तीव्रता तक के भूकंप को झेलने लायक बनाया जाना चाहिए। फिलहाल कोई परमाणु सुरक्षा खतरा रिपोर्ट नहीं हुआ है, लेकिन सतर्कता जरूरी है।
चेतावनी जारी
पाकिस्तान मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ दिनों तक इस तरह के मामूली भूकंप जारी रह सकते हैं। फिलहाल इसे बड़ी प्राकृतिक आपदा का संकेत नहीं माना जा रहा है, लेकिन लोगों को सतर्क और तैयार रहने की सलाह दी गई है।