Edited By ,Updated: 16 May, 2015 03:05 AM

शुक्रवार को मैच शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स की चीयरलीडर्स ने अचानक सबको चौंका दिया। चीयरलीडर्स होटल से निकलने के बाद जैसे ही सडक़ ...
बेंगलुरू . शुक्रवार को मैच शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स की चीयरलीडर्स ने अचानक सबको चौंका दिया। चीयरलीडर्स होटल से निकलने के बाद जैसे ही सडक़ पहुंची, डांस करना शुरू कर दिया। सडक़ पर गाना बज रहा था, और चीयरलीडर्स डांस कर रही थी। इस दौरान सडक़ पर जाम लग गया। हर कोई इस खुबसूरत नजारे को देखकर दस मीनट के लिए रूक गया। चीयरलीडर्स ने बेंगलूरु के हॉट स्पॉट ट्रिनिटी सर्किल पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी। इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।
कई लोगों ने इस खुबसूरत नजारे को अपने मोबाइल के जरिए कैद किया। चीयरलीडर्स ने बॉलीवुड के गाने मतलबी पर डांस किया। आपको बता दें कि इससे पहले चीयरलीडर्स ने खुलासा किया था कि वे टीम के एबी डिलिवियर्स व क्रिस गेल से काफी परेशान हैं, क्योकि वे जब क्रिज पर होते हैं तो हर गेंद पर चौका-छक्का ही लगाते हैं। इससे हमे आराम भी नहीं मिलता है, लेकिन आज इस नजारे को देखकर हर कोई दंग रह गया।