मंगेतर हेजल के साथ हुआ कुछ ऐसा कि भड़क गए युवराज!

Edited By Updated: 31 Aug, 2016 02:32 PM

hazel keech yuvraj singh twitter team india cricketer

टीम इंडिया के क्रिकेटर युवराज सिंह उस समय गुस्से में आ गए, जब एक अमरीकन फाइनेंस सर्विस कंपनी ने उनकी मंगेतर को पैसे....

नई दिल्ली: टीम इंडिया के क्रिकेटर युवराज सिंह उस समय गुस्से में आ गए, जब एक अमरीकन फाइनेंस सर्विस कंपनी ने उनकी मंगेतर को पैसे देने से मना कर दिया। दरअसल,हेजल मंगलवार को जयपुर में थीं उस दौरान जयपुर में ही वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर कंपनी ने हेजल को पैसे देने से इनकार कर दिया। कंपनी का कहना था कि वो नाम से पूरी हिंदू नहीं लगती हैं। इस तरह की बात को सुनकर हेजल काफी गुस्से में आ गई और उन्होंने ट्वीट किया और कहा कि जयपुर के मिस्टर पियूष शर्मा, उनसे ज्यादा भेदभाव करने वाला इंसान मैंने अपनी जिंदगी में नहीं देखा। उन्होंने मुझे पैसे देने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि मेरा नाम हिंदू नहीं लग रहा था।
 
हेजल ने इसके बाद कई ट्वीट्स किए और लिखा कि मैं लोगों के ऐसे बर्ताव से दुखी हूं, जिन्होंने मेरी हिंदू मां और मुस्लिम फ्रेंड के सामने ऐसा किया।’‘मेरा नाम हेजल कीच है और मैं जन्म से हिंदू हूं। लेकिन फाइनेंस कंपनी में इस बात से क्या फर्क पड़ता है.’
 
हेजल के इस तरह के ट्वीट को पढ़कर युवी को गुस्से में आकर ट्वीट किया और  उन्होंने लिखा, ‘ये चौंकाने वाला बिहेवियर था। क्या हम सभी का इंसान होना काफी नहीं है। नस्लीय भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  ‘मिस्टर पियूष शर्मा का बिहेवियर टॉलरेट करने लायक नहीं। उम्मीद है उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।’

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!