Edited By PTI News Agency,Updated: 20 May, 2022 07:15 PM

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) कांग्रेस नेता शशि थरूर ने संभवत: किसी दुकान पर लगी एक पुस्तक की तस्वीर पोस्ट करते हुए शुक्रवार को सरकार पर तंज कसा।
नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) कांग्रेस नेता शशि थरूर ने संभवत: किसी दुकान पर लगी एक पुस्तक की तस्वीर पोस्ट करते हुए शुक्रवार को सरकार पर तंज कसा।
इस दुकान पर ‘चर्चित उपन्यास’ खंड में ‘ए नेशन टू प्रोटेक्ट’ नामक पुस्तक रखी गयी है, जिसमें कोविड महामारी पर भारत में उठाये गये कदमों का वृतांत दिया गया है।
प्रियम गांधी-मोदी द्वारा लिखित पुस्तक के आवरण पृष्ठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है और यह पुस्तक कोविड -19 के मामले में केंद्र सरकार के कदमों का ब्योरा देती है।
थरूर ने मौजूदा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) शासन और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के कार्यकाल में खाद्य पदार्थों की कीमतों की तुलना करते हुए मोदी सरकार पर कटाक्ष किया।
थरूर ने महंगाई हैशटैग के साथ ट्वीट किया, ‘‘यूपीए और एनडीए के कार्यकाल के बीच का एक और अंतर- आप इसे रोजाना महसूस करते हैं!’’
उन्होंने 2014 और 2022 में चावल, गेहूं, चीनी, टमाटर और प्याज जैसे खाद्य पदार्थों की कीमतों की सूची साझा की।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।