अडाणी समूह की सात कंपनियों के शेयर चढ़े, अडाणी एंटरप्राइजेज में 20 प्रतिशत तेजी

Edited By PTI News Agency,Updated: 08 Feb, 2023 06:54 PM

pti state story

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) अडाणी समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर बुधवार को लाभ के साथ बंद हुए, जिनमें समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज करीब 20 प्रतिशत की बढ़त पर रही।

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) अडाणी समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर बुधवार को लाभ के साथ बंद हुए, जिनमें समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज करीब 20 प्रतिशत की बढ़त पर रही।

कारोबार के अंत में समूह की कुल सात कंपनियों के शेयर मजबूती के साथ बंद हुए जबकि तीन कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही।

ब्रोकरेज फर्म स्टॉक्सबॉक्स के शोध प्रमुख मनीष चौधरी ने बताया कि पिछले दो कारोबारी सत्रों में अडाणी समूह की कंपनियों के संयुक्त बाजार पूंजीकरण में लगभग 70,000 करोड़ रुपये के नुकसान की भरपाई हो चुकी है। इसके बाद भी समूह के कुल बाजार मूल्यांकन में पिछले दस कारोबारी दिनों में लगभग 8.7 लाख करोड़ रुपये यानी लगभग 45 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।

अमेरिकी शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने 24 जनवरी को अडाणी समूह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट जारी की थी। उसके बाद से ही इसके शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है।

अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 2,158.65 रुपये के भाव पर बंद हुए जो 19.76 प्रतिशत वृद्धि को दर्शाता है। इसके साथ कंपनी का बाजार पूंजीकरण 40,601.14 करोड़ रुपये बढ़कर 2.46 लाख करोड़ रुपये हो गया।

अडाणी पोर्ट और स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर 8.34 प्रतिशत बढ़कर 599.45 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 9,969.04 करोड़ रुपये बढ़कर 1.29 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

अडाणी पावर 182 रुपये, अडाणी ट्रांसमिशन 1,314.25, एनडीटीवी 227.75 रुपये और अडाणी विल्मर 419.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इन सभी कंपनियों में पांच-पांच प्रतिशत की बढ़त रही।

इसके अलावा अंबुजा सीमेंट भी 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 384.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

दूसरी तरफ, समूह की तीन कंपनियां नुकसान में रहीं। अडाणी टोटल गैस पांच प्रतिशत, अडाणी ग्रीन एनर्जी 4.92 प्रतिशत और एसीसी 1.11 प्रतिशत की गिरावट में रहीं।

इसके पहले मंगलवार को भी समूह की दस में से छह कंपनियों के शेयर चढ़े थे। समूह की कंपनियों को दिए गए कर्जों से बैंकों की ऋण गुणवत्ता पर कोई असर न पड़ने के रेटिंग एजेंसियों के बयान से शेयरों को समर्थन मिला।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!