Edited By PTI News Agency,Updated: 01 Mar, 2023 03:51 PM

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की फरवरी में थोक बिक्री सालाना आधार पर आठ प्रतिशत बढ़कर 58,801 इकाई पर पहुंच गई।
नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की फरवरी में थोक बिक्री सालाना आधार पर आठ प्रतिशत बढ़कर 58,801 इकाई पर पहुंच गई।
कंपनी ने बुधवार को फरवरी के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 54,455 वाहन बेचे थे। कंपनी ने बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसने फरवरी में 30,358 यात्री वाहनों की आपूर्ति वितरकों को की जो एक साल पहले के 27,663 इकाई की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है।
पिछले महीने में महिंद्रा ने 26,193 वाणिज्यिक वाहनों की भी थोक बिक्री की जबकि फरवरी, 2022 में उसने 23,978 वाहन बेचे थे।
हालांकि पिछले महीने में महिंद्रा का निर्यात 20 प्रतिशत गिरकर 2,250 वाहन रह गया जो एक साल पहले 2,814 वाहन था।
एमएंडएम के ऑटोमोटिव खंड के प्रमुख विजय नाकरा ने कहा कि कंपनी की बिक्री में एसयूवी खंड की हिस्सेदारी काफी अहम है और वह लगातार 30,000 एसयूवी की बिक्री कर रही है। हाल ही में पेश थार आरडब्ल्यूडी और एक्सयूवी400 को भी ग्राहकों का अच्छा समर्थन मिल रहा है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।