Edited By PTI News Agency,Updated: 17 Mar, 2023 08:48 PM

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने शुक्रवार को कर्ज में डूबी सिंटेक्स-बीएपीएल के लिए प्रोपेल प्लास्टिक प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और प्लास्टऑटो प्राइवेट लिमिटेड के गठजोड़ की बोली को मंजूरी दे दी।
नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने शुक्रवार को कर्ज में डूबी सिंटेक्स-बीएपीएल के लिए प्रोपेल प्लास्टिक प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और प्लास्टऑटो प्राइवेट लिमिटेड के गठजोड़ की बोली को मंजूरी दे दी।
सिंटेक्स प्लास्टिक टेक्नोलॉजी लिमिटेड (एसपीटीएल) ने शेयर बाजारों को बताया कि एनसीएलटी की अहमदाबाद पीठ ने सिंटेक्स-बीएपीएल लिमिटेड की समाधान योजना को मंजूरी देते हुए यह आदेश सुनाया।
सिंटेक्स-बीएपीएल, पानी के टैंक और प्लास्टिक आधारित इंटीरियर सामग्री की प्रमुख विनिर्माता है। यह एसपीटीएल के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है।
कंपनी ने बताया, ‘‘एनसीएलटी की अहमदाबाद पीठ ने प्रोपेल प्लास्टिक प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और प्लास्टऑटो के गठजोड़ द्वारा पेश की गई समाधान योजना को मंजूरी दे दी है।’’
बयान में बोली राशि के बारे में नहीं बताया गया, हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह करीब 1,250 करोड़ रुपये है। कंपनी ने कहा कि एनसीएलटी की वेबसाइट पर आदेश जारी होने के बाद वह उसकी एक प्रति जमा करेगी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।