AC में हो रहे ब्लास्ट, कंप्रेसर फटने से जान जा रही है, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये बड़ी गलती

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 04 Jun, 2025 03:09 PM

blasts are happening in acs due to compressor explosion

गर्मियों का मौसम आते ही एयर कंडीशनर (AC) की मांग और उपयोग दोनों बढ़ जाते हैं। लेकिन इसी के साथ AC से जुड़ी खतरनाक घटनाएं भी सामने आने लगी हैं। हाल ही में पंजाब के रूपनगर में AC का कंप्रेसर फटने से एक महिला की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

नेशनल डेस्क: गर्मियों का मौसम आते ही एयर कंडीशनर (AC) की मांग और उपयोग दोनों बढ़ जाते हैं। लेकिन इसी के साथ AC से जुड़ी खतरनाक घटनाएं भी सामने आने लगी हैं। हाल ही में पंजाब के रूपनगर में AC का कंप्रेसर फटने से एक महिला की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह घटना न केवल डराने वाली है बल्कि सोचने पर मजबूर करती है कि क्या हम AC का सही तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं? अगर आप भी गर्मियों में AC का भरपूर इस्तेमाल करते हैं, तो इस खबर को जरूर पढ़ें। हम आपको बताएंगे कि AC कंप्रेसर क्यों फटता है और इससे कैसे बचा जा सकता है।

AC कंप्रेसर फटने के पीछे की बड़ी वजहें

1. मेंटेनेंस में लापरवाही

AC की सर्विसिंग को नजरअंदाज करना बहुत भारी पड़ सकता है। लंबे समय तक सर्विस न कराने पर कंप्रेसर के अंदर धूल, मिट्टी और गंदगी जम जाती है जिससे उस पर दबाव बढ़ता है और ब्लास्ट की संभावना पैदा हो जाती है।

2. लगातार लंबे समय तक चलाना

AC को बिना रुके लगातार 15-16 घंटे तक चलाना कंप्रेसर को ओवरहीट कर देता है। जब तापमान बहुत अधिक हो जाता है तो आग लगने या धमाका होने का खतरा काफी बढ़ जाता है।

3. बिना स्टेबलाइजर के चलाना

वोल्टेज में लगातार उतार-चढ़ाव AC के कंप्रेसर को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। बिना स्टेबलाइजर AC चलाने पर वोल्टेज फ्लक्चुएशन से सिस्टम पर बुरा असर पड़ता है और यह ब्लास्ट की वजह बन सकता है।

4. गैस लीकेज

AC की कूलिंग गैस अगर लीक हो रही हो और समय पर उसे ठीक नहीं किया गया, तो यह रिसाव कंप्रेसर में अत्यधिक दबाव और आग का कारण बन सकता है। कई हादसे गैस लीक और उसके बाद हुई स्पार्किंग से हुए हैं।

AC ब्लास्ट से कैसे बचें? अपनाएं ये आसान उपाय

नियमित सर्विसिंग कराएं

हर 6 महीने में AC की सर्विस जरूर कराएं। सर्विसिंग के दौरान तकनीशियन फिल्टर, कॉइल, गैस प्रेशर और अन्य पार्ट्स की जांच करता है जिससे समय रहते समस्याएं पता चल जाती हैं।

स्टेबलाइजर का उपयोग करें

AC को सीधे बिजली सप्लाई से जोड़ने की बजाय हमेशा एक अच्छा वोल्टेज स्टेबलाइजर लगाएं। यह AC को वोल्टेज की मार से बचाता है और कंप्रेसर पर असर नहीं पड़ता।

लगातार उपयोग से बचें

AC को बिना ब्रेक लगातार न चलाएं। हर कुछ घंटे में थोड़ी देर का ब्रेक दें ताकि सिस्टम ठंडा हो सके और ओवरहीटिंग न हो।

गैस लीकेज की समय पर जांच

अगर AC से अजीब सी आवाज़ आ रही हो या ठंडक में कमी हो रही हो, तो तुरंत गैस लीकेज की जांच करवाएं। गैस लीकेज को नजरअंदाज करना जानलेवा हो सकता है।

पुराना AC हो तो बदलें

अगर आपका AC 10 साल से ज्यादा पुराना है और उसमें बार-बार दिक्कतें आ रही हैं, तो बेहतर होगा कि आप उसे बदल दें। पुराने सिस्टम में ब्लास्ट का खतरा ज्यादा होता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!