Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 12 Apr, 2025 12:15 PM
न्यूजीलैंड क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स शो में कुछ ऐसा हुआ जिसने खेल से हटकर फैंस का ध्यान पूरी तरह खींच लिया।
खेल डेस्क: न्यूजीलैंड क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स शो में कुछ ऐसा हुआ जिसने खेल से हटकर फैंस का ध्यान पूरी तरह खींच लिया। एक तरफ जहां तेज गेंदबाज मैट हेनरी को शानदार प्रदर्शन के लिए सर रिचर्ड हैडली मेडल और बेस्ट टेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड मिला, वहीं दूसरी ओर महिला क्रिकेट की स्टार खिलाड़ी अमेलिया केर को डेबी हॉकले मेडल से सम्मानित किया गया। पर इस इवेंट की सबसे चर्चित बात उनके अवॉर्ड नहीं बल्कि उनके बीच का रिश्ता बना।
जब पूछा गया सवाल, शर्माई अमेलिया केर
अवार्ड समारोह के दौरान एक होस्ट ने इन दोनों क्रिकेटर्स से एक-दूसरे के बारे में सवाल पूछा। सवाल था – “आपको एक-दूसरे में सबसे अच्छा क्या लगता है?” इस पर अमेलिया केर थोड़ी शर्माईं और मुस्कुराते हुए बोलीं – ‘उनकी आंखें’। वहीं मैट हेनरी ने इस सवाल को हल्के में लेते हुए कहा – “चलो क्रिकेट की बात करते हैं।” बस, इसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। फैंस इस जवाब को लेकर तरह-तरह के कयास लगाने लगे कि क्या दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं?
अभी तक नहीं आया कोई आधिकारिक बयान
फिलहाल अमेलिया केर और मैट हेनरी की तरफ से इस रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन जिस अंदाज़ में अमेलिया ने जवाब दिया, उससे सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने कहा – “ये तो प्यार वाला जवाब था!”
WPL 2025 में अमेलिया केर ने दिखाया दम
महिला प्रीमियर लीग 2025 (WPL) में अमेलिया केर ने मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सीजन में कुल 18 विकेट चटकाए और अपनी गेंदबाजी से विरोधियों की कमर तोड़ दी। वहीं बल्लेबाजी में भी उन्होंने कई बार टीम को मुश्किल हालात से निकालकर अहम पारियां खेलीं। उनकी परफॉर्मेंस ने मुंबई इंडियंस को मजबूती दी और टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम योगदान रहा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में छाया अमेलिया का जादू
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी अमेलिया केर ने कमाल कर दिया था। न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हुए उन्होंने ना सिर्फ फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में संतुलन देखने को मिला, और उन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।