Edited By ,Updated: 04 Apr, 2016 08:08 AM
मेष
उलझनें उभरती सिमटती रह सकती हैं इसलिए सावधानी बरतनी चाहिए, मगर धन लाभ तथा कारोबारी टूरिंग के लिए समय बेहतर, वैसे मान-सम्मान प्रभाव
मेष
उलझनें उभरती सिमटती रह सकती हैं इसलिए सावधानी बरतनी चाहिए, मगर धन लाभ तथा कारोबारी टूरिंग के लिए समय बेहतर, वैसे मान-सम्मान प्रभाव दबदबा बना रहेगा। 4-5 अप्रैल को व्यापार कारोबार में लाभ, यत्न करने पर कामकाज में कोई पेचीदगी हट सकती है, 6-7 को उलझनों के कारण कोई बना बनाया काम उलझ-बिगड़ सकता है, नुक्सान का भय मगर 8-9 अप्रैल को व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी।
वृषभ
सरकारी तथा गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, व्यापार कारोबार में लाभ, यत्न करने पर किसी कामकाजी काम में किसी पेचीदगी के हटने की आशा किन्तु जल्दबाजी में किसी काम को न निपटाना चाहिए। 4-5 अप्रैल को भरपूर जोर लगाने पर किसी सरकारी काम में पेशकदमी होगी, 6-7 अप्रैल को धन-लाभ अच्छा, मैडीसन, कंसल्टैंसी, पर्यटन, डिजाइङ्क्षनग का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, 8-9 अप्रैल को खर्चों का जोर, कोई न कोई बाधा मुश्किल जागती रहेगी।
मिथुन
सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर नर्म, सहानुभूतिपूर्ण रुख रखेंगे, कारोबार में लाभ, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे। 4-5 को उद्देश्य-मनोरथ हल होंगे, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, 6-7 अप्रैल को राजकीय कामों में आपकी पैठ बढ़ेगी, अफसरों के रुख में स्पोर्ट तथा नर्मी रहेगी फिर 8-9 अप्रैल को आमदन वाला सितारा अच्छा, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा मुश्किल हटेगी।
कर्क
सेहत के लिए सितारा ढीला, वाहन भी सजग रह कर ड्राइव करें मगर सरकारी कामों में कोई मुश्किल हट सकती है, नेक कामों में ध्यान, 4-5 अप्रैल को सेहत की संभाल रखें, न तो किसी पर ज्यादा भरोसा करें और न ही किसी की जिम्मेदारी में फंसें, मगर 6-7 अप्रैल को जनरल सितारा बेहतर, यत्न करने पर आपकी योजनाबंदी कुछ आगे बढ़ेगी, 8-9 अप्रैल को सफलता साथ देगी, मान-यश की प्राप्ति।
सिंह
शनि के ढैया के कारण गिरने-फिसलने तथा सेहत के बिगडऩे का डर रहेगा, मगर कामकाजी दशा संतोषजनक, प्रभाव-दबदबा बना रहेगा, 4-5 अप्रैल को व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों तथा इरादों में कामयाबी मिलेगी। 6-7 अप्रैल को सेहत खास कर पेट का ध्यान रखें, मौसम के दुष्प्रभाव से बचाव रखें, अलबत्ता 8,9 अप्रैल को उद्देश्य-मनोरथ हल होंगे, यत्न करने पर कोई स्कीम कुछ आगे बढ़ेगी।
कन्या
दुश्मनों के उभरने तथा सेहत के अपसैट होने का डर बना रहेगा मगर घरेलू मोर्चा पर सद्भाव तथा तालमेल बढ़ेगा, कारोबारी दशा कंफर्टेबल रहेगी, 4-5 अप्रैल को शत्रु उभरते-सिमटते रह सकते हैं। इसलिए उनसे फासला रखना हितकर रहेगा, मगर 6-7 अप्रैल को अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति मधुर तथा सौहार्द पूर्ण रुख रखेंगे, 8-9 अप्रैल को सेहत की संभाल रखें, खान-पान भी एहतियात से करें।
तुला
सफलता साथ देगी, कामकाजी कामों में कदम बढ़त की तरफ मगर किसी प्रबल शत्रु या महिला के कारण टैंशन परेशानी बनी रहने का डर रहेगा, 4-5 अप्रैल को इरादों में मजबूती, किन्तु संतान का रुख सहयोगी न रहेगा, अलबत्ता 6-7 अप्रैल को विरोधियों के साथ टकराव से बचना ठीक रहेगा, नुक्सान का डर, फिर 8-9 अप्रैल को कामकाजी दशा संतोषजनक, घरेलू मोर्चा पर सद्भाव तथा तालमेल बना रहेगा।
वृश्चिक
जोर लगाने पर किसी जायदादी काम में थोड़ी बहुत पेशकदमी होगी, संतान सहयोगी रुख रखेगी मगर साढ़ेसाती के कारण किसी न किसी पेचीदगी के साथ वास्ता रह सकता है, एहतियात रखें। 4-5 अप्रैल को जायदादी कामों में कदम बढ़त की तरफ, किन्तु सहजता के साथ कोई यत्न न करें फिर 6-7 अप्रैल बेहतर हालात बनेंगे, संतान के सपोॢटव रुख के कारण आपकी कोई समस्या हल हो सकती है फिर 8-9 अप्रैल को शत्रु पक्ष से फासला रखना हितकर रहेगा।
धनु
कोर्ट-कचहरी के कामों में पैठ बढ़ेगी, अफसर सपोर्टिव रुख रखेंगे, धार्मिक कामों में ध्यान मगर घटिया साथियों से दूर रहना ठीक रहेगा, 4-5 अप्रैल को उत्साह, हिम्मत तथा यत्न शक्ति बनी रहेगी, मगर हल्की नेचर वाले लोगों के साथ ज्यादा संपर्क न रखें, फिर 6-7 अप्रैल को जमीनी तथा अदालती कामों में कामयाबी, इज्जत-मान की प्राप्ति, 8-9 अप्रैल को उद्देश्य-मनोरथ हल होंगे, अर्थ दशा अच्छी।
मकर
सितारा-सेहत के लिए ढीला, मगर कामकाजी कामों में कदम बढ़त की तरफ, मित्र सज्जन साथी सपोॢटव तथा सहयोगी रुख रखेंगे। 4-5 अप्रैल को धन-लाभ के लिए अच्छे दिन, यत्न करने पर कारोबारी योजनाबंदी में कोई पेचीदगी हटेगी, 6-7 अप्रैल को सहयोग लेने के लिए बड़े लोगों को यदि अपरोच करेंगे तो वे आपकी बात ध्यान से सुनेंगे, 8-9 अप्रैल को सम्पत्ति के कामों के लिए भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी।
कुंभ
धन-लाभ के लिए सितारा अच्छा, कारोबारी टूरिंग अच्छा रिजल्ट देगी, मगर स्वभाव में गुस्से के कारण किसी के साथ झगड़े की आशंका रहेगी, 4-5 अप्रैल को अर्थ तथा कारोबारी दशा कंफर्टेबल रहेगी, समय कामयाबी से कटेगा, 6-7 अप्रैल को व्यापार-कारोबार में लाभ, पर्यटन, एयर टिकटिंग, डैकोरेशन का काम करने वालों की कामकाजी भागदौड़ अच्छा रिटर्न देगी, 8-9 अप्रैल को मित्र तथा कारोबारी साथी अनुकूल चलेंगे।
मीन
उलझनों-मुश्किलों के कारण विपरीत हालात के साथ सामना रहेगा मगर कारोबारी कामों तथा कामकाजी टूरिंग के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिटर्न देगी। 4-5 अप्रैल को नुक्सान, उलझनों-झमेलों तथा खर्चों वाला समय, मगर 6-7 अप्रैल को कामकाजी कामों की दशा अच्छी, मूड में खुशदिली व चंचलता रहेगी फिर 8-9 अप्रैल को कारोबारी कामों की दशा अच्छी, कामकाजी कामों में लाभ, मान-यश की प्राप्ति।