नई पार्टी बनाने के बाद भी राष्ट्रपति नहीं बन सकते Elon Musk, जानिए क्या कहता है अमेरिकी संविधान

Edited By Updated: 06 Jul, 2025 04:57 PM

elon musk america party declaration us constitution presidential qualifications

दुनिया के सबसे चर्चित उद्योगपतियों में शुमार एलन मस्क अब राजनीति की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं। हाल ही में मस्क ने अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा की है जिसका नाम रखा गया है – "अमेरिकन पार्टी"। उन्होंने यह कदम अमेरिका की पारंपरिक...

नेशलन डेस्क: दुनिया के सबसे चर्चित उद्योगपतियों में शुमार एलन मस्क अब राजनीति की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं। हाल ही में मस्क ने अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा की है जिसका नाम रखा गया है – "अमेरिकन पार्टी"। उन्होंने यह कदम अमेरिका की पारंपरिक दो-दलीय राजनीति (डेमोक्रेट और रिपब्लिकन) के विकल्प के तौर पर उठाया है। एलन मस्क का दावा है कि यह पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएगी और आम लोगों की आवाज बनेगी। मस्क और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल के दिनों में काफी तनातनी देखी गई है। ट्रंप ने मस्क पर अमेरिका की नागरिकता पाने में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया और उन्हें देश से बाहर निकालने तक की धमकी दे दी। इसी के बाद मस्क ने खुलकर राजनीति में कदम रखते हुए अपनी पार्टी का एलान कर दिया। नई पार्टी की घोषणा के बाद एक बड़ा सवाल सामने आया है – क्या एलन मस्क अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं? इसका जवाब "नहीं" है। एलन मस्क अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नहीं बन सकते। इसके पीछे सीधा कारण है – अमेरिकी संविधान।

क्या कहता है अमेरिका का संविधान?

अमेरिकी संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति बनने के लिए व्यक्ति का अमेरिका में जन्म लेना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवार की उम्र कम से कम 35 साल होनी चाहिए और कम से कम 14 साल तक अमेरिका में रहना भी जरूरी है। लेकिन सबसे अहम शर्त यही है कि वह व्यक्ति "नेचुरल बॉर्न सिटिजन" होना चाहिए यानी उसका जन्म अमेरिका में हुआ हो।

एलन मस्क क्यों नहीं बन सकते राष्ट्रपति?

एलन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया शहर में हुआ था। यहीं से उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा ली। इसके बाद वह पढ़ाई के लिए कनाडा गए और फिर स्टूडेंट वीजा पर अमेरिका आए।
बाद में मस्क ने अमेरिका की नागरिकता जरूर ले ली लेकिन क्योंकि उनका जन्म अमेरिका में नहीं हुआ इसलिए वे राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के पात्र नहीं हैं।

मस्क की नागरिकता पर उठे सवाल

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मस्क पर यह आरोप लगाया गया कि उन्होंने स्टूडेंट वीजा का गलत इस्तेमाल किया। ट्रंप का कहना है कि मस्क ने पढ़ाई पूरी करने के बजाय अमेरिका में बिजनेस शुरू कर दिया जो नियमों का उल्लंघन था। इसी को लेकर ट्रंप ने मस्क को डिपोर्ट करने की धमकी तक दे दी थी।

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!