Edited By Parminder Kaur,Updated: 28 Nov, 2023 04:22 PM

त्योहारी सीजन के दौरान भारत में हर दिन हजारों गाड़ियों की बिक्री हुई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, इस फेस्टिव सीजन देश में हर दिन औसतन 90,300 वाहनों की बिक्री हुई, जिसमें SUVs की बिक्री सबसे अधिक है। इस दौरान कंपनियों ने...
ऑटो डेस्क. त्योहारी सीजन के दौरान भारत में हर दिन हजारों गाड़ियों की बिक्री हुई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, इस फेस्टिव सीजन देश में हर दिन औसतन 90,300 वाहनों की बिक्री हुई, जिसमें SUVs की बिक्री सबसे अधिक है। इस दौरान कंपनियों ने करीब 37.93 लाख वाहनों की बिक्री की है।

FADA की रिपोर्ट के अनुसार, इस त्योहारी सीजन के 42 दिनों में ऑटोमोबाइल कंपनियों ने 37.93 लाख वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल इस दौरान बेचे गए 31.95 लाख यूनिट्स से करीब से 19 प्रतिशत अधिक है। इस साल त्योहारी सीज़न नवरात्रि के पहले दिन से शुरू हुआ और 15 नवंबर तक चला, जो 2022 में 26 सितंबर से लेकर 6 नवंबर के बीच चला था।
दिवाली पर हुई शानदार बिक्री

FADA रिपोर्ट के अनुसार, इस साल नवरात्रि की शुरुआत में पैसेंजर वाहनों की बिक्री अच्छी नहीं रही, लेकिन दिवाली पर इसमें 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। देश में SUVs की बिक्री अधिक है, लेकिन एंट्री लेवल की गाड़ियों की बिक्री चिंता का विषय बना हुआ है। इस महीने की शुरुआत में FADA ने नवरात्रि की बिक्री की रिपोर्ट जारी की थी, जो पिछले 6 वर्षों में सबसे अच्छी रही थी।
दोपहिया वाहनों की भी बढ़ी सेल

देश में दोपहिया वाहन, तिपहिया, कमर्शियल वाहन और पैसेंजर वाहनों की बिक्री में क्रमशः 21 प्रतिशत, 41 प्रतिशत, 8 प्रतिशत और 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। FADA के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहिया वाहनों की खरीद बढ़ी है, जिससे इस त्योहारी सीजन दोपहिया वाहन कंपनियों को जबरदस्त फायदा हुआ है।