Edited By Shubham Anand,Updated: 10 Sep, 2025 04:41 PM
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने 22 सितंबर 2025 से लागू होने वाले जीएसटी सुधारों का पूरा लाभ ग्राहकों को देने का ऐलान किया है। इससे होंडा कारों की कीमतों में भारी कटौती होगी। होंडा ने त्योहारी सीजन के लिए आकर्षक फेस्टिव ऑफर्स भी पेश किए हैं। होंडा...
ऑटो डेस्क : होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने 22 सितंबर 2025 से लागू होने वाले जीएसटी सुधारों 2025 का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को देने की घोषणा की है। कंपनी ने सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि यह न केवल वाहनों को ग्राहकों के लिए अधिक किफायती बनाएगा, बल्कि त्योहारी सीजन की मांग को भी बढ़ावा देगा। इसके साथ ही, होंडा ने अपने सभी मॉडल्स पर आकर्षक फेस्टिव ऑफर्स की भी घोषणा की है, जिससे नई कार खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों को दोहरा फायदा मिलेगा।
होंडा की कारें हुईं सस्ती
जीएसटी सुधारों के बाद होंडा की कारों की कीमतों में उल्लेखनीय कमी देखने को मिलेगी। कंपनी ने निम्नलिखित मॉडल्स के लिए अनुमानित कीमत कटौती की घोषणा की है, जो 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी:
होंडा अमेज (दूसरी पीढ़ी): 72,800 रुपये तक की कटौती
होंडा अमेज (तीसरी पीढ़ी): 95,500 रुपये तक की कटौती
होंडा एलिवेट: 58,400 रुपये तक की कटौती
होंडा सिटी: 57,500 रुपये तक की कटौती
कंपनी के अनुसार, वेरिएंट-विशिष्ट कीमतें अधिकृत डीलरशिप्स द्वारा जल्द ही साझा की जाएंगी। ग्राहक अभी बुकिंग करके जीएसटी कटौती और मौजूदा फेस्टिव ऑफर्स दोनों का लाभ उठा सकते हैं। डिलीवरी नवरात्रि के शुभ अवसर से शुरू होगी।
कुनाल बहल, उपाध्यक्ष (विपणन और बिक्री), होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड, ने कहा, "हम सरकार के जीएसटी सुधारों 2025 का स्वागत करते हैं, जो ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए सही समय पर आया है। ये प्रगतिशील कदम न केवल वाहनों को ग्राहकों के लिए अधिक सुलभ बनाएंगे, बल्कि त्योहारी सीजन की मांग को भी बढ़ावा देंगे। हम ग्राहकों से आग्रह करते हैं कि वे जल्दी बुकिंग करें ताकि शुभ अवसर पर डिलीवरी सुनिश्चित हो और जीएसटी कटौती के साथ-साथ फेस्टिव ऑफर्स का लाभ मिल सके।"
होंडा एलिवेट में नए फीचर्स और आइवरी थीम
होंडा ने हाल ही में अपनी मिडसाइज एसयूवी एलिवेट को नए इंटीरियर और स्टाइलिंग अपग्रेड्स के साथ पेश किया है। हाई-एंड ZX ट्रिम में अब आइवरी केबिन थीम दी गई है, जिसमें डोर लाइनिंग और इंस्ट्रूमेंट पैनल पर आइवरी सॉफ्ट-टच इन्सर्ट्स और आइवरी लेदरेट सीटें शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, 7-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री सराउंड विज़न कैमरा और नया अल्फा-बोल्ड प्लस ग्रिल वैकल्पिक फीचर्स के रूप में उपलब्ध हैं। V और VX ट्रिम्स में भी अपडेट्स किए गए हैं, जिससे यह एसयूवी और आकर्षक हो गई है।
2026 में आएगी होंडा एलिवेट हाइब्रिड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, होंडा 2026 के त्योहारी सीजन में एलिवेट हाइब्रिड एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है। हालांकि, पावरट्रेन की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी होंडा सिटी e:HEV में इस्तेमाल होने वाले 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन को eCVT गियरबॉक्स के साथ उपयोग कर सकती है। यह कदम पर्यावरण-अनुकूल वाहनों की मांग को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।
त्योहारी सीजन में दोहरा लाभ
होंडा की यह रणनीति ग्राहकों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आई है। जीएसटी कटौती के साथ-साथ फेस्टिव ऑफर्स का लाभ उठाकर ग्राहक अपनी पसंदीदा होंडा कार को किफायती दामों पर खरीद सकते हैं। कंपनी ने ग्राहकों से जल्दी बुकिंग करने की अपील की है ताकि नवरात्रि और दीवाली जैसे शुभ अवसरों पर डिलीवरी सुनिश्चित हो सके। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी होंडा डीलरशिप से संपर्क करें।