Edited By Parminder Kaur,Updated: 01 Apr, 2023 10:26 AM

साउथ कोरियाई कार कंपनी Hyundai ने थाईलैंड में अपनी नई एमपीवी Stargazer को लॉन्च कर दिया है। थाईलैंड में इस एमपीवी को 7.69 लाख थाई बाट की कीमत पर उतारा गया है। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 18.45 लाख रुपये होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत भारतीय...
ऑटो डेस्क. साउथ कोरियाई कार कंपनी Hyundai ने थाईलैंड में अपनी नई एमपीवी Stargazer को लॉन्च कर दिया है। थाईलैंड में इस एमपीवी को 7.69 लाख थाई बाट की कीमत पर उतारा गया है। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 18.45 लाख रुपये होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 21 लाख रुपये होती है और ड्यूल टोन विकल्प के साथ इसकी कीमत में करीब 50 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हो जाती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार को भारतीय बाजार में भी लॉन्च हो सकती है।

पावरट्रेन
नई Hyundai Stargazer में 1.5 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन एमपीआई तकनीक के साथ दिया है, जो 113 बीएचपी की पावर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें आईवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है।
फीचर्स
Hyundai Stargazer MPV में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, स्टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल, एलईडी लाइट्स, 16 इंच के अलॉय व्हील, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर और ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
