Edited By Parminder Kaur,Updated: 25 May, 2023 11:06 AM

Lexus ने अपनी LC 500h को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इसकी कीमत 2.39 करोड़ रुपये है। कंपनी ने अपनी इस 4 सीटर लग्जरी कूप को अलग तरह से पेश किया है। इस अपडेटेड वर्जन में नया इंस्ट्रूमेंट पैनल और सेंटर कंसोल का एक नया लेआउट दिया गया है।
ऑटो डेस्क. Lexus ने अपनी LC 500h को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इसकी कीमत 2.39 करोड़ रुपये है। कंपनी ने अपनी इस 4 सीटर लग्जरी कूप को अलग तरह से पेश किया है। इस अपडेटेड वर्जन में नया इंस्ट्रूमेंट पैनल और सेंटर कंसोल का एक नया लेआउट दिया गया है। चलिए जानते हैं इस कार के बारे में...
इंजन
Lexus LC 500h में 3.5-लीटर V6 इंजन दिया गया है, जो 354bhp की पावर और 500Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने इस कार में अपडेटेड BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला इंजन दिया है। ये कार महज 5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।

फीचर्स
Lexus LC 500h में 12.3 इंच टचस्क्रीन, मल्टी फंक्शन स्टेयरिंग व्हील, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एयरबैग्स, क्रैश सेंसर, ईबीडी, एबीएस और वीएससी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
