Maruti Suzuki ने लॉन्च की Brezza CNG, जानें कितनी है कीमत

Edited By Radhika,Updated: 17 Mar, 2023 04:08 PM

maruti suzuki launches cng option of brezza know how much it costs

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने ब्रेज़ा के सीएनजी वर्जन को लॉन्च कर दिया है। यह मॉडल फैक्टरी फिटेड किट के साथ आएगा। इसी के साथ यह मारुति का 14वां मॉडल है, जो सीएनजी ऑप्शन में पेश किया गया है।

ऑटो डेस्क: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने ब्रेज़ा के सीएनजी वर्जन को लॉन्च कर दिया है। यह मॉडल फैक्टरी फिटेड किट के साथ आएगा। इसी के साथ यह मारुति का 14वां मॉडल है, जो सीएनजी ऑप्शन में पेश किया गया है। इससे पहले ग्रैंड विटारा, डिजायर, स्विफ्ट सहित कुल 13 कारों में सीएनजी ऑप्शन उपलब्ध था।

PunjabKesari

फीचर्स- 

सीएनजी ब्रेजा को पेट्रोल मॉडल की तरह ही कई शानदार फीचर्स जैसे- इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कार प्ले, एड्राइड ऑटो, की-लैस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ आफर किया गया है।

PunjabKesari

कीमत-

Variant

Price

LXi S- CNG

9.14 Lakh

VXiS-CNG

10.49Lakh

ZXi S-CNG

11.89Lakh

ZXi S-CNG dual tone

12.05 Lakh

हुड के तहत इसमें 1.5 डुअलजेट, डुअल वीवीटी इंजन दिया है,जो 103 बीएचपी की पावर और 138 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। सीएनजी मोड पर यह 121.5 एनएम टॉर्क और 87 एचपी की पावर जेनरेट करता हैऔर ट्रांसमिशन के लिए इसे मैनुअल गियरबाक्स के साथ जोड़ा गया है।

 

 

Related Story

Trending Topics

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!