Edited By Parminder Kaur,Updated: 31 Mar, 2023 04:02 PM

Odysse Electric Vehicle ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Vader को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को देश में ही तैयार किया गया है। Odysse Vader को सिर्फ 999 रुपये की राशि देकर बुक किया जा सकता है। इसकी...
ऑटो डेस्क. Odysse Electric Vehicle ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Vader को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को देश में ही तैयार किया गया है। Odysse Vader को सिर्फ 999 रुपये की राशि देकर बुक किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी इस साल जुलाई से शुरू होगी।
पावरट्रेन
Odysse Vader में 3.7 kWh लिथियम आयन बैटरी और 3kW की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है। इसकी टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा है। इसे 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसमें तीन ड्राइविंग मोड - 3 फोरवर्ड, रिवर्स व पाकिंग दिए गए हैं।

कलर ऑप्शन और फीचर्स
Odysse Vader इलेक्ट्रिक बाइक में कुल 5 कलर ऑप्शन - मिडनाईट ब्लू, फियरी रेड, ग्लॉसी ब्लैक, वेनम ग्रीन और मिस्टी ग्रे दिए गए हैं। वहीं इसमें 7-इंच का एंड्राइड डिस्प्ले, गूगल नेविगेशन, ओटीए अपडेट और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
