1.25 लाख की शुरूआती कीमत पर River Indie ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर

Edited By Updated: 22 Feb, 2023 04:16 PM

river indie launches electric scooter at starting price of 1 25 lakhs

बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्ट-अप रिवर ने 1.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर अपना नया इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 'स्कूटर के एसयूवी' के रूप में पेश किया है।

ऑटो डेस्क: बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्ट-अप रिवर ने 1.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर अपना नया इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 'स्कूटर के एसयूवी' के रूप में पेश किया है। इसी के साथ ग्राहकों के लिए बुकिंग विंडो खोल दी है। यह स्कूटर 3 कलर ऑप्शन मॉनसून ब्लू, समर रेड, स्प्रिंग येलो में पेश किया गया है।  

बैटरीपैक-

इसमें IP67-Rated 4KWh का बैटरीपैक दिया गया है, जो 120 किमी की रेंज देता है। वहीं स्टैंडर्ड चार्जर से इसे 5 घंटे में 80% तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें दी गई मोटर से 6.7 किलोवाट की पावर और 26 एनएम का टॉर्क जेनेरट कर सकती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90KPh की है।

फीचर्स- 

रिवर इंडी में 3 राइडिंग मोड्स- ईको, राइड और रश मिलेंगे। बात फीचर्स की करें तो इसमें 2 USB चार्जिंग पोर्ट, एलईडी लाइटिंग, रिवर्स पार्किंग असिस्ट, डिजिटल स्क्रीन दी गई है। वही अन्य फीचर्स में साइड स्टैंड-कट ऑफ,रिर्वस पार्किंग असिस्ट को शामिल किया गया है।

राइवल्स-

राइवल्स की बात करें तो इसका मुकाबला बजाज चेतक, ओला एस 1 प्रो और एथर 450 एक्स से है। बता दें कि इस स्कूटर की डिलीवरी अगस्त 2023 से शुरू होगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!