₹1 लाख बने ₹10.3 लाख, निवेशकों को चौंकाने वाला रिटर्न

Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 May, 2025 04:45 PM

1 lakh became 10 3 lakh surprising returns for investors

अगर आपने 25 साल पहले हर महीने 10,000 रुपए की SIP शुरू की होती, तो आज आपकी रकम 1.6 करोड़ रुपए से ज्यादा होती। यह कमाल किया है आदित्य बिड़ला सन लाइफ बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने, जिसे 25 अप्रैल 2000 को लॉन्च किया गया था।

बिजनेस डेस्कः अगर आपने 25 साल पहले हर महीने 10,000 रुपए की SIP शुरू की होती, तो आज आपकी रकम 1.6 करोड़ रुपए से ज्यादा होती। यह कमाल किया है आदित्य बिड़ला सन लाइफ बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने, जिसे 25 अप्रैल 2000 को लॉन्च किया गया था।

25 साल में 11.7% का मजबूत CAGR

फंड हाउस द्वारा जारी वेल्थ स्टडी के मुताबिक, इस फंड ने अब तक लगभग 11.7% कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) के साथ शानदार रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस फंड में शुरुआत में ही 1 लाख रुपए का लंपसम निवेश किया होता, तो वह अब 10.3 लाख रुपए बन चुका होता।

कम जोखिम, स्थिर रिटर्न की रणनीति

यह फंड अपनी डायनामिक एसेट अलोकेशन रणनीति के जरिए बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच संतुलन बनाए रखता है। यह इक्विटी और डेट के बीच निवेश को बाजार वैल्यूएशन के हिसाब से एडजस्ट करता है, जिससे रिटर्न तो आता है लेकिन वोलैटिलिटी कम रहती है। फिलहाल इस फंड को हरीश कृष्णन, लवलीश सोलंकी और मोहित शर्मा मैनेज कर रहे हैं। इसका AUM अब 7,500 करोड़ रुपए से अधिक हो चुका है (30 अप्रैल 2025 तक के आंकड़े)।

निफ्टी के मुकाबले भी दमदार प्रदर्शन

पिछले 9 साल में इस फंड ने 3 साल की रोलिंग अवधि के 86% समय में 8% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। यह फंड निफ्टी की तुलना में औसतन 80% रिटर्न देता आया है, जबकि इसका इक्विटी एक्सपोजर सिर्फ 52% रहा और वोलैटिलिटी निफ्टी के मुकाबले केवल 66% रही।

AMC CEO का बयान

आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC के MD और CEO ए. बालसुब्रमण्यम ने कहा, "यह 25 सालों की यात्रा सिर्फ रिटर्न की नहीं, बल्कि हमारे निवेशकों के भरोसे और टीम के समर्पण की कहानी है।"

निवेश से पहले क्या जानें

हालांकि फंड का ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत रहा है लेकिन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि पिछला प्रदर्शन भविष्य की गारंटी नहीं होता। बाजार की गिरावट या इक्विटी में कम हिस्सेदारी के समय ये फंड अपेक्षाकृत कमजोर प्रदर्शन कर सकते हैं। इसलिए निवेश से पहले जोखिम क्षमता और निवेश लक्ष्य को ध्यान में रखकर वित्तीय सलाह जरूर लें।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!