6 दिन में डूबे ₹17000000000000, मार्केट क्रैश से निवेशकों को झटका

Edited By Updated: 12 Jan, 2026 12:20 PM

17 000 000 000 000 wiped out in 6 days investors shocked by market crash

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले हफ्ते की भारी बिकवाली के बाद सोमवार को भी बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। बीते छह कारोबारी सत्रों में निवेशकों की संपत्ति करीब ₹17 लाख करोड़ घट चुकी है। देश और विदेश दोनों...

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले हफ्ते की भारी बिकवाली के बाद सोमवार को भी बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। बीते छह कारोबारी सत्रों में निवेशकों की संपत्ति करीब ₹17 लाख करोड़ घट चुकी है। देश और विदेश दोनों स्तरों पर बनी अनिश्चितता ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है।

सोमवार कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा टूटकर 82,957.13 के निचले स्तर तक आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 50 भी 160 अंकों से अधिक गिरकर 25,514.50 के नीचे फिसल गया।

यह भी पढ़ें: 5 बड़े कारण जिसकी वजह से खुलते ही क्रैश हो गया शेयर बाजार, लगातार छठे दिन आई गिरावट

2 जनवरी को सेंसेक्स ने 85,762.01 का ऑलटाइम हाई बनाया था। इसके बाद से अब तक यह 2,804 अंकों से ज्यादा टूट चुका है। इसी अवधि में निफ्टी में भी करीब 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। यह गिरावट ऐसे समय आई है जब बाजार ने हाल के महीनों का सबसे खराब साप्ताहिक प्रदर्शन देखा है।

निवेशकों की बेचैनी उस वक्त और बढ़ गई जब अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति पर कोई स्पष्ट फैसला नहीं आया। इससे वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है, जिसका असर सीधे भारतीय शेयर बाजार पर दिख रहा है।

यह भी पढ़ें: मेक इन इंडिया की बड़ी जीत, iPhone एक्सपोर्ट ₹2.03 लाख करोड़ पर

इन कंपनियों के शेयर बिखरे

Share Market में गिरावट के बीच खुलने के साथ ही कई दिग्गज कंपनियों के शेयर बिखरे हुए नजर आए। बीएसई लार्जकैप कैटेगरी में शामिल BEL Share (1.70%), Adani Ports Share (1.50%), PowerGrid Share (1.20%) की गिरावट लेकर कारोबार कर रहे थे, तो वहीं मिडकैप कैटेगरी में BHEL Share (4%), IPCALAB Share (3.30%), Ola Electric Share (3.20%), PowerIndia Share (2.90%) और UBL Share (2.75%) फिसलकर ट्रेड कर रहे थे। स्मॉलकैप शेयरों में KERNEX Share (12%) और Tejas Network Share (8%) तक टूट गया।
  
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!