6 महीने में 1 लाख रुपए बने 8.87 लाख, निवेशकों की किस्मत चमकाने वाला स्टॉक

Edited By Updated: 21 Oct, 2025 11:38 AM

1 lakh turned into 8 87 lakh rupees in 6 months spice lounge food works

शेयर बाजार में कभी-कभी ऐसे स्टॉक मिल जाते हैं जो निवेशकों की किस्मत चमका देते हैं। IT सर्विसेस और फूड मैनेजमेंट कंपनी स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स ने पिछले 6 महीनों में शानदार रिटर्न देकर सबको हैरान कर दिया है। सोमवार को इस स्टॉक में 5% की तेजी आई और यह...

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में कभी-कभी ऐसे स्टॉक मिल जाते हैं जो निवेशकों की किस्मत चमका देते हैं। IT सर्विसेस और फूड मैनेजमेंट कंपनी स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स ने पिछले 6 महीनों में शानदार रिटर्न देकर सबको हैरान कर दिया है। सोमवार को इस स्टॉक में 5% की तेजी आई और यह बीएसई पर ₹42.88 के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया। लगातार तीसरे कारोबारी दिन इस स्टॉक में अपर सर्किट लगा। पिछले सात कारोबारी दिनों में से छह दिन स्टॉक ने बढ़त के साथ बंद किया, जिससे कुल 18.60% की तेजी दर्ज हुई।

23 अक्टूबर को होगी कंपनी की खास मीटिंग

कंपनी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है क्योंकि 23 अक्टूबर 2025 को होने वाली बोर्ड मीटिंग में बिजनेस अधिग्रहण पर बड़ा फैसला लिया जाएगा। अभी तक कंपनी ने कोई विवरण शेयर नहीं किया है लेकिन यही अनिश्चितता स्टॉक को मजबूती दे रही है।

स्टॉक का परफॉर्मेंस

  • एक महीने में: 7% की बढ़त
  • तीन महीने में: 17% की बढ़त
  • छह महीने में: 340% का रिटर्न
  • एक साल होल्ड करने वालों के लिए: 790% का लाभ

52 हफ्तों का हाई ₹50.94, लो ₹4.83, और मार्केट कैप ₹2,858.20 करोड़ है। स्मॉल कैप कैटेगरी में यह स्टॉक मजबूत पकड़ बना रहा है। पिछले पांच सालों में पोज़िशनल निवेशकों को 3,404% रिटर्न मिला है। यानी अगर किसी ने 2019 में निवेश किया होता, तो आज उनकी पूंजी 35 गुना बढ़ चुकी होती।

उदाहरण:

  • अगर 6 महीने पहले 2,500 शेयर ₹40 प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे होते, निवेश ₹1,00,000 होता।
  • अब शेयर के ₹42.88 पर पहुंचने से मूल्य बढ़कर ₹1,07,200 हो गया।
  • अगर 6 महीने पहले 52-वीक लो ₹4.83 माना जाए, तो 20,703 शेयर खरीदे जा सकते थे। अब ₹42.88 पर ये 8,87,744 रुपए बन जाते।

मार्च में कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट

इस साल मार्च में कंपनी ने शेयर स्प्लिट किया था — हर 10 रुपए वाले शेयर को 10 हिस्सों में बांटकर फेस वैल्यू ₹1 कर दी। यह कदम छोटे निवेशकों को आकर्षित करने के लिए उठाया गया। वर्तमान में शेयर ₹50 से नीचे ट्रेड कर रहा है, जो नए निवेशकों के लिए एंट्री का अच्छा मौका हो सकता है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!