नवंबर में 11 छुट्टियां, जानें आज बैंक बंद या हैं खुले, RBI हॉलिडे लिस्ट पर डालें एक नजर

Edited By Updated: 01 Nov, 2025 11:10 AM

11 holidays in november find out whether banks are closed or open today

आज 1 नवंबर 2025 है- महीने का पहला दिन और साथ ही पहला शनिवार भी। इस दिन देवउठनी एकादशी का त्योहार भी मनाया जा रहा है। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि आज बैंक खुले हैं या बंद। दरअसल, हर महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को...

बिजनेस डेस्कः आज 1 नवंबर 2025 है- महीने का पहला दिन और साथ ही पहला शनिवार भी। इस दिन देवउठनी एकादशी का त्योहार भी मनाया जा रहा है। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि आज बैंक खुले हैं या बंद। दरअसल, हर महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को बैंक खुले रहते हैं, जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश होता है। इसलिए आज देशभर में बैंक सामान्य रूप से खुले हैं, सिर्फ दो राज्यों कर्नाटक और उत्तराखंड को छोड़कर।

कर्नाटक में आज कन्नड़ राज्योत्सव के कारण बैंक बंद हैं, जबकि उत्तराखंड में इगास-बगवाल पर्व के चलते अवकाश रहेगा। बाकी सभी राज्यों में बैंक अपनी सामान्य समय-सारणी के अनुसार खुले रहेंगे। देवउठनी एकादशी के अवसर पर किसी भी राज्य में बैंक अवकाश घोषित नहीं किया गया है।

नवंबर महीने में कुल मिलाकर 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, ये छुट्टियां पूरे देश में एक समान नहीं होंगी, बल्कि राज्य-दर-राज्य अलग-अलग रहेंगी यानी कुछ तारीखों पर जहां एक राज्य में बैंक बंद रहेंगे, वहीं दूसरे राज्यों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे। इन 11 छुट्टियों में सभी रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल हैं।

नवंबर 2025 की बैंक हॉलीडे लिस्‍ट

  • 1 नवंबर (शनिवार) –  कर्नाटक में राज्योत्सव दिवस (Kannada Rajyotsava) के कारण बैंक बंद हैं। उत्तराखंड में इगास-बगवाल त्योहार जिसे देवताओं की दिवाली कहा जाता है, के कारण बैंक अवकाश है।
  • 2 नवंबर (रविवार) – संडे के साप्‍ताहिक अवकाश के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 5 नवंबर (बुधवार) – गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा की वजह से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 7 नवंबर (शुक्रवार) – मेघालय में गारो जनजाति का प्रसिद्ध वांगला फेस्टिवल (फसल कटाई का त्योहार) मनाया जाएगा। इस दिन वहां बैंक बंद रहेंगे।
  • 8 नवंबर (शनिवार) –  यह दिन दूसरा शनिवार है, इसलिए पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 9 नवंबर (रविवार)– संडे के साप्‍ताहिक अवकाश के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 11 नवंबर (मंगलवार) –सिक्किम में ल्हाबाब दुचेन नामक बौद्ध पर्व मनाया जाएगा। इस दिन वहां के बैंक बंद रहेंगे।
  • 16 नवंबर (रविवार)– संडे के साप्‍ताहिक अवकाश के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 22 नवंबर (शनिवार)– सप्‍ताह के चौथे शनिवार के चलते साप्‍ताहिक अवकाश रहेगा।
  • 23 नवंबर (रविवार) – संडे के साप्‍ताहिक अवकाश के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 30 नवंबर (रविवार)– संडे के साप्‍ताहिक अवकाश के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
     

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!