इंडसइंड के बाद अब इस बैंक पर भी संकट, RBI की नजर में आया गड़बड़झाला

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Jun, 2025 11:39 AM

after indusind now this bank is also in trouble rbi notices irregularities

इंडसइंड बैंक के बाद अब स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की जांच के दायरे में आ गया है। वजह है—SMEs को बेचे गए डेरिवेटिव उत्पादों में जोखिम खुलासे (Risk Disclosures) और जोखिम नियंत्रण प्रक्रियाओं (Risk Controls) में गंभीर खामियां।...

बिजनेस डेस्कः इंडसइंड बैंक के बाद अब स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की जांच के दायरे में आ गया है। वजह है—SMEs को बेचे गए डेरिवेटिव उत्पादों में जोखिम खुलासे (Risk Disclosures) और जोखिम नियंत्रण प्रक्रियाओं (Risk Controls) में गंभीर खामियां। सूत्रों के अनुसार, बैंक ने जिन छोटे और मझोले उद्यमों (SMEs) को जटिल डेरिवेटिव प्रोडक्ट्स बेचे, उन्हें इससे जुड़े जोखिमों की पूरी जानकारी नहीं दी गई। इससे निवेशकों के हितों को खतरा हो सकता है।

RBI को मिलीं खामियां, पारदर्शिता पर उठे सवाल

एक रिपोर्ट के अनुसार, RBI ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की आंतरिक जोखिम नियंत्रण प्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। माना जा रहा है कि बैंक ने:

  • डेरिवेटिव बेचते समय पारदर्शिता के नियमों का उल्लंघन किया
  • जरूरी सावधानियों और कस्टमर राइट्स का पालन नहीं किया
  • ग्राहकों को जोखिमों की पर्याप्त जानकारी नहीं दी
  • फिलहाल RBI ने कोई औपचारिक कार्रवाई नहीं की है लेकिन बैंक की गतिविधियों की सघन समीक्षा जारी है।

क्या होते हैं Target Redemption Forwards (TRFs)?

Target Redemption Forwards एक जटिल डेरिवेटिव प्रोडक्ट है, जिसे कंपनियां मुद्रा जोखिम (Currency Hedging) को कवर करने के लिए इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, अगर बाजार उम्मीद के उलट दिशा में चलता है, तो इससे कंपनियों को भारी नुकसान हो सकता है। इसलिए इन्हें केवल उन्हीं संस्थाओं को बेचना चाहिए जो उच्च जोखिम समझने और सहन करने में सक्षम हों।

बैंक का क्या कहना है

स्टैंडर्ड चार्टर्ड के मुंबई स्थित प्रवक्ता का कहा है कि RBI हर साल बैंकों का निरीक्षण करता है। जहां तक किसी विशेष ऑब्जर्वेशन का सवाल है, उसे हम सामान्य प्रक्रिया के तहत ठीक करते हैं। फिलहाल RBI ने कोई औपचारिक कार्रवाई नहीं की है लेकिन बैंक की गतिविधियों की सघन समीक्षा जारी है।
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!