आज से Airtel के रिचार्ज प्लान हुए महंगे, जानें नए प्रीपेड टैरिफ प्लान

Edited By Anu Malhotra,Updated: 26 Nov, 2021 03:09 PM

airtel new prepaid tariff plan airtel

आज से Airtel के रिचार्ज प्लान महंगे हो गए हैं।  एयरटेल ने 26 नवंबर से अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान के रेट बढ़ा दिए है।  आईए जानते हैं नए टैरिफ

नई  दिल्ली: आज से Airtel के रिचार्ज प्लान महंगे हो गए हैं।  एयरटेल ने 26 नवंबर से अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान के रेट बढ़ा दिए है।  आईए जानते हैं नए टैरिफ 

-नए टैरिफ प्लान के मुताबिक, एयरटेल का सबसे सस्ता 79 रुपए रुपये का प्लान आज से 99 रुपए का हो गया है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। इस प्लान में आपको 200 एमबी का डेटा और 1 पैसा प्रति सेकंड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

-एयरटेल ने 149 रुपए के प्लान को बढ़ाकर 179 रुपए कर दिया गया है।

-219 रुपए की कीमत वाला प्लान 265 रुपये का हो गया है।
- 249 रुपए का प्लान 299 रुपये और 298 रुपए वाला प्रीपेड प्लान 359 रुपए में मिलेगा।
- एयरटेल का सबसे पॉपुलर 598 रुपए वाला प्रीपेड प्लान के लिए अब आपको 719 रुपए में मिलेगा।
- एयरटेल प्रीपेड प्लान की कीमत अब कम से कम 455 रुपये होगी, इसकी 84 दिनों की वैधता है।
- 598 रुपए के प्रीपेड प्लान की कीमत 719 रुपए होगी।
- 698 रुपए के प्लान की कीमत 839 रुपए कर दी गई है।

इतना ही नहीं एयरटेल ने तमाम टैरिफ के साथ टॉपअप प्लान के दाम भी बढ़ा दिये हैं। 48 रुपए वाला टॉप अब 58 रुपए में, 98 रुपये का टॉपअप बढ़ाकर 118 रुपए और 251 रुपये का टॉपअप 301 रुपए का कर दिया है।
 

Related Story

Trending Topics

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!