Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Aug, 2025 02:48 PM

करीब-करीब सभी सरकारी बैंकों ने अपनी पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अब वित्त मंत्रालय इन बैंकों के प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक करने जा रहा है। यह बैठक 20 अगस्त को होगी, जिसकी अध्यक्षता वित्तीय सेवा सचिव एम. नागराजू करेंगे।
बिजनेस डेस्कः करीब-करीब सभी सरकारी बैंकों ने अपनी पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अब वित्त मंत्रालय इन बैंकों के प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक करने जा रहा है। यह बैठक 20 अगस्त को होगी, जिसकी अध्यक्षता वित्तीय सेवा सचिव एम. नागराजू करेंगे।
किस बैंक ने कमाया कितना मुनाफा?
- देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने 19,160 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 12% ज्यादा है।
- इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया, जहां जून तिमाही का मुनाफा 76% उछलकर 1,111 करोड़ रुपए रहा।
- सभी सरकारी बैंकों ने मिलकर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 44,218 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड लाभ कमाया, जो पिछले साल से 11% ज्यादा है।
- हालांकि, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का मुनाफा 48% घटकर 1,675 करोड़ रुपए रह गया।
क्यों अहम है यह बैठक?
- सरकारी बैंकों का प्रदर्शन सरकार के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि ये बैंक अपनी कमाई से डिविडेंड देते हैं।
- RBI ने 2024-25 में केंद्र को 2.69 लाख करोड़ रुपए का डिविडेंड दिया।
- वहीं SBI ने सरकार को 8,076 करोड़ रुपए डिविडेंड दिया।
इस बैठक में सरकार बैंकों के मुनाफे, चुनौतियों और डिविडेंड पॉलिसी पर चर्चा कर सकती है।