Apple बनी भारत का सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्यातक कंपनी, सैमसंग को पीछे छोड़ा

Edited By Updated: 22 Sep, 2023 04:11 PM

apple becomes india s largest smartphone exporter leaving samsung behind

भारत में Apple का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी तक स्मार्टफोन के निर्यात में सैमसंग नंबर वन पर थी लेकिन ऐपल ने इसे पछाड़ दिया है। देश की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्यातक कंपनी अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, जून तिमाही में भारत...

बिजनेस डेस्कः भारत में Apple का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी तक स्मार्टफोन के निर्यात में सैमसंग नंबर वन पर थी लेकिन ऐपल ने इसे पछाड़ दिया है। देश की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्यातक कंपनी अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, जून तिमाही में भारत से कुल 1.2 करोड़ स्मार्टफोन का निर्यात हुआ, जिसमें Apple की बाजार हिस्सेदारी 49 फीसदी रही। जबकि, सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 45 फीसदी रही।

पिछले साल अप्रैल से जून के बीच भारतीय स्मार्टफोन निर्यात में ऐपल की हिस्सेदारी सिर्फ 9 प्रतिशत थी लेकिन अब ये हिस्सेदारी, वॉल्यूम के टर्म में कुल स्मार्टफोन निर्यात का लगभग आधा हिस्सा है। Apple पहले ही अपने प्रीमियम और सुपर प्रीमियम सेगमेंट के कारण वैल्यू के हिसाब से सबसे बड़े स्मार्टफोन निर्यातक का टैग हासिल कर चुकी है।

तीन कंपनियों ने किया Apple के लिए भारत में प्रोडक्शन

भारत में तीन कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स- फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन Apple iPhone का प्रोडक्शन करती हैं। इसने बढ़ते भारतीय बाजार के साथ-साथ निर्यात को पूरा करने के लिए iPhone 14 और उससे नीचे की कैटेगरी की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की। फॉक्सकॉन ने अपने चेन्नई प्लांट में Apple द्वारा नए लॉन्च किए गए iPhone 15 की मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि यही प्लांट iPhone 15 Plus मॉडल का प्रोडक्शन भी शुरू कर सकता है। इसके अलावा, सभी तीन मैन्युफैक्चरर्स स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग के लिए केंद्र सरकार की PLI योजना का हिस्सा हैं।

क्यों गिरा सैमसंग का निर्यात?

जैसे ही भारत से एप्पल का निर्यात बढ़ा है, उसके साउथ कोरियाई प्रतिस्पर्धी यानी सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी में तेजी से गिरावट आई है। अप्रैल से जून के बीच 84 फीसदी की तुलना में इस साल समान तिमाही में सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी गिरकर 45 फीसदी रह गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक, भारत में कंपनी का कमजोर परफॉर्मेंस का कारण वियतनाम पर उसका बढ़ता फोकस माना जा सकता है। कंपनी की सबसे बड़ी स्मार्टफोन फैक्टरी नॉर्थ वियतनाम में स्थित है। हालांकि, Apple का ध्यान चीन से बाहर निकलने और भारत को अपना मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जल्द ही भारत में आईपॉड (iPods) भी बना सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!