Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 May, 2025 12:36 PM

आज सोमवार को देशभर में बुद्ध पूर्णिमा मनाई जा रही है। इस अवसर पर देश के कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। अगर आप आज बैंक ब्रांच जाने की योजना बना रहे हैं, तो पहले यह जरूर जान लें कि आपके शहर में बैंक खुले हैं या नहीं।
बिजनेस डेस्कः आज सोमवार को देशभर में बुद्ध पूर्णिमा मनाई जा रही है। इस अवसर पर देश के कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। अगर आप आज बैंक ब्रांच जाने की योजना बना रहे हैं, तो पहले यह जरूर जान लें कि आपके शहर में बैंक खुले हैं या नहीं।
कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक
आरबीआई की छुट्टियों की सूची के अनुसार, आज अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, मोबाइल और नेट बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी।
मई 2025 में बाकी छुट्टियां
12 मई – बुद्ध पूर्णिमा (कई शहरों में)
16 मई – राज्य दिवस (गंगटोक)
26 मई – काजी नजरूल इस्लाम जयंती (अगरतला)
29 मई – महाराणा प्रताप जयंती (शिमला)