क्रेडिट कार्ड की EMI: सहूलियत या कर्ज का जाल? जानिए फायदे और नुकसान

Edited By Updated: 11 Apr, 2025 11:26 AM

credit card emi convenience or debt trap know advantages disadvantages

अब क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि गांव-कस्बों तक इसका विस्तार हो चुका है। डिजिटल शॉपिंग और आसान भुगतान विकल्पों के चलते लोग बड़ी संख्या में क्रेडिट कार्ड को अपनाने लगे हैं लेकिन इसी सहूलियत के साथ एक बड़ा सवाल भी...

बिजनेस डेस्कः अब क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि गांव-कस्बों तक इसका विस्तार हो चुका है। डिजिटल शॉपिंग और आसान भुगतान विकल्पों के चलते लोग बड़ी संख्या में क्रेडिट कार्ड को अपनाने लगे हैं लेकिन इसी सहूलियत के साथ एक बड़ा सवाल भी खड़ा होता है, क्या आप इसकी EMI सुविधाओं का समझदारी से इस्तेमाल कर रहे हैं या धीरे-धीरे कर्ज के जाल में फंसते जा रहे हैं? आज हम जानेंगे क्रेडिट कार्ड EMI के पीछे छिपे फायदे और नुकसान, ताकि आप ले सकें बेहतर वित्तीय निर्णय।

EMI के नाम पर फंसते लोग

क्रेडिट कार्ड कंपनियां EMI ऑप्शन देकर उपभोक्ताओं को लुभाती हैं, खासकर ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग के दौरान। शुरुआत में कम ईएमआई देखकर लोग कई प्रोडक्ट खरीद लेते हैं लेकिन धीरे-धीरे यह ईएमआई उनकी सैलरी का बड़ा हिस्सा निगलने लगती है। यह आदत लोगों को कर्ज के एक ऐसे चक्रव्यूह में फंसा सकती है, जिससे निकलना मुश्किल हो जाता है।

EMI के फायदे भी कम नहीं

हालांकि, EMI विकल्प उन लोगों के लिए राहत लेकर आता है जो बड़े बिल को छोटे मासिक भुगतान में बांटना चाहते हैं। इसके साथ ही EMI पर ब्याज दरें अक्सर उस चार्ज से कम होती हैं जो मिनिमम बैलेंस पेमेंट करने पर लगता है। EMI का समय पर भुगतान करने से क्रेडिट स्कोर मजबूत होता है और फाइनेंशियल प्लानिंग भी आसान हो जाती है।

सावधानी है जरूरी

क्रेडिट कार्ड EMI का उपयोग करते समय संतुलन बनाना बेहद जरूरी है। जहां यह सुविधा आपको आर्थिक लचीलापन देती है, वहीं लापरवाही से किया गया उपयोग आपकी वित्तीय सेहत को खतरे में डाल सकता है। 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!