Edited By ,Updated: 16 Jan, 2016 11:24 AM

फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग ने फेसबुक में अपने 3.1 करोड़ डॉलर मूल्य के शेयर दान में देने की घोषणा की है।
न्यूयार्क: फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग ने फेसबुक में अपने 3.1 करोड़ डॉलर मूल्य के शेयर दान में देने की घोषणा की है। इससे पहले कंपनी के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने अपने 99 प्रतिशत शेयर दान में देने की घोषणा की थी। अमरीका के प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग के दस्तावेज के मुताबिक 46 वर्षीय सैंडबर्ग ने फेसबुक के 2,90,000 शेयर विभिन्न संस्थाआें को दान में देने की घोषणा की जिनका बाजार मूल्य 3.1 करोड़ डॉलर है।
सिलिकॉनवैली डाट काम ने कहा कि ये शेयर अब शेरिल सैंडबर्ग फिलेंथ्रापी फंड में होंगे। ज्यादातर राशि उन्हीं मुद्दों के समर्थन में जाएगी जिनसे वह पहले से जुड़ी रही हैं। उन्होंने लीनइन जैसे महिला सशक्तिकरण समूहों को दान किया है ताकि कार्यस्थल पर महिलाआें को मदद की जा सके। सैंडबर्ग ने गरीबी उन्मूलन प्रयासों और शैक्षणिक संस्थाआें को भी मदद करने की योजना बनाई है।