PNB के साथ ₹2,434 करोड़ का फ्रॉड, ऐसे हुआ पैसों का बड़ा खेल

Edited By Updated: 27 Dec, 2025 11:53 AM

loan fraud pnb reveals 2 434 crore fraud informs rbi

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को 2,434 करोड़ रुपए के लोन फ्रॉड की जानकारी दी है। बैंक ने कहा है कि दो कंपनियों ने पीएनबी से लोन लिया था। उन्होंने बैंक को ये पैसे नहीं चुकाए। यह मामला SREI इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड...

बिजनेस डेस्कः पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को 2,434 करोड़ रुपए के लोन फ्रॉड की जानकारी दी है। बैंक ने कहा है कि दो कंपनियों ने पीएनबी से लोन लिया था। उन्होंने बैंक को ये पैसे नहीं चुकाए। यह मामला SREI इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड (SEFL) और SREI इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड (SIFL) के पूर्व प्रमोटरों से जुड़ा हुआ है।

बैंक के अनुसार, SEFL से संबंधित धोखाधड़ी की राशि 1,240.94 करोड़ रुपए है, जबकि SIFL से जुड़ा मामला 1,193.06 करोड़ रुपए का है। पीएनबी ने स्पष्ट किया है कि इन दोनों मामलों में वह 100 प्रतिशत प्रावधान पहले ही कर चुका है।

पीएनबी ने बताया कि SEFL और SIFL दोनों कंपनियां कॉरपोरेट इन्सॉल्वेंसी रेजोल्यूशन प्रोसेस (CIRP) के तहत नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) द्वारा पहले ही सफलतापूर्वक समाधान की जा चुकी हैं।

PNB का शेयर

यह जानकारी बाजार बंद होने के बाद दी गई। शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर पीएनबी का शेयर 0.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 120.25 रुपए पर बंद हुआ।

बैंक ने कहा कि चूंकि पूरी राशि का प्रावधान किया जा चुका है, इसलिए इस मामले का उसकी वित्तीय स्थिति पर अतिरिक्त असर नहीं पड़ेगा।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!