Share Market Crash: अमेरिका से जापान तक शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम, ये हैं टॉप 10 लूजर स्टॉक

Edited By Updated: 20 Jan, 2026 03:33 PM

from the us to japan stock markets are in turmoil here 10 losing stock

ग्लोबल शेयर बाजारों में मची भारी उथल-पुथल का असर मंगलवार को भारतीय बाजार पर भी साफ दिखा। अमेरिका से लेकर जापान तक बिकवाली के दबाव के बीच घरेलू शेयर बाजार बिखर गए। बेहद सुस्त शुरुआत के बाद भारतीय शेयर बाजार में अचानक बिकवाली तेज हो गई, जिससे सेंसेक्स...

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल शेयर बाजारों में मची भारी उथल-पुथल का असर मंगलवार को भारतीय बाजार पर भी साफ दिखा। अमेरिका से लेकर जापान तक बिकवाली के दबाव के बीच घरेलू शेयर बाजार बिखर गए। बेहद सुस्त शुरुआत के बाद भारतीय शेयर बाजार में अचानक बिकवाली तेज हो गई, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों तेजी से फिसलते नजर आए। बीएसई सेंसेक्स 1065.71 अंक लुढ़ककर 82,180.47 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 353 अंक टूटा, ये 25,232 के स्तर पर आ गया।

विदेशी बाजारों से मिले खराब संकेत

घरेलू बाजार पर वैश्विक बाजारों की कमजोरी का सीधा असर देखने को मिला। बीते कारोबारी सत्र में अमेरिकी शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। डाउ जोंस फ्यूचर्स 442 अंक लुढ़का, जबकि डाउ जोंस और एसएंडपी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। एशियाई बाजारों में भी हालात बेहतर नहीं रहे। दक्षिण कोरिया के कोस्पी को छोड़कर लगभग सभी प्रमुख एशियाई बाजार गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे।

जापान में सबसे बड़ी मार

जापान का निक्केई इंडेक्स 644 अंक या 1.25% टूटकर 52,931 पर आ गया। हांगकांग का हैंगसेंग 26,534 पर फिसल गया। जर्मनी का डैक्स 338 अंक गिरकर 24,959 पर और फ्रांस का CAC इंडेक्स 146 अंक टूटकर 8,112 पर कारोबार करता नजर आया। ब्रिटेन का FTSE 100 भी 40 अंक गिरकर 10,195 पर आ गया। गिफ्ट निफ्टी भी 130 अंक टूटकर 25,488 के आसपास कारोबार करता दिखा।

इन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली

तेज गिरावट के बीच दिग्गज शेयरों पर भी दबाव साफ नजर आया। लार्जकैप शेयरों में बजाज फाइनेंस, एटरनल, टेक महिंद्रा, इंडिगो और रिलायंस में 1% से लेकर करीब 3% तक की गिरावट देखी गई। मिडकैप शेयरों में हालात और खराब रहे। ओबेरॉय रियल्टी, ओला इलेक्ट्रिक, भेल, यूपीएल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसे शेयरों में 3% से लेकर 5.5% तक की भारी गिरावट दर्ज की गई।

कुल मिलाकर, विदेशी संकेतों की कमजोरी और निवेशकों की बढ़ती चिंता ने शेयर बाजार की चाल बिगाड़ दी है, जिससे बाजार में फिलहाल संभलने के आसार नजर नहीं आ रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!