Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 Jul, 2022 11:39 AM

सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उछाल दिख रहा है। ग्लोबल मार्केट में आई तेजी की वजह से शुक्रवार सुबह चांदी की वायदा कीमत में 400 रुपए से ज्यादा का उछाल दिखा और इसका भाव 58 हजार के पार चला गया, जबकि सोने का भाव इसी हफ्ते 1,200 रुपए
बिजनेस डेस्कः सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उछाल दिख रहा है। ग्लोबल मार्केट में आई तेजी की वजह से शुक्रवार सुबह चांदी की वायदा कीमत में 400 रुपए से ज्यादा का उछाल दिखा और इसका भाव 58 हजार के पार चला गया, जबकि सोने का भाव इसी हफ्ते 1,200 रुपए बढ़कर 51 हजार से ऊपर चल रहा है। मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 96 रुपए चढ़कर 51,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। इससे पहले सोने में कारोबार की शुरुआत 51,490 रुपए पर खुलकर हुई थी लेकिन मांग में नरमी को देखते हुए जल्द कीमतें थोड़ी नीचे आ गईं। सोना अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.19 फीसदी की बढ़त पर ट्रेडिंग कर रहा है।
चांदी में दिखा तगड़ा उछाल
चांदी की कीमतों में भी उछाल दिखा और इसके भाव 58 हजार को पार कर गए। एमसीएक्स पर सुबह चांदी का वायदा भाव 418 रुपए चढ़कर 58,037 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले चांदी में कारोबार की शुरुआत 57,830 रुपए पर खुलकर हुई थी लेकिन मांग बढ़ते ही जल्द ही कीमतों में उछाल दिखने लगा। चांदी अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.73 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रही है।
ग्लोबल मार्केट में क्या है भाव
सोने और चांदी की कीमतों में आज ग्लोबल मार्केट में भी तेजी दिख रही है। अमेरिकी बाजार में आज सोने का हाजिर भाव 1,762.02 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 0.36 फीसदी ज्यादा है। वहीं, चांदी की हाजिर कीमत आज 20.08 डॉलर प्रति औंस रही, जो पिछले बंद भाव से 0.62 फीसदी ज्यादा है। यही कारण है कि आज भारतीय वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल दिखा है।