Gold Target Price: Gold खरीदने का सुनहरा मौका, तेजी पर लगा ब्रेक...लेकिन आगे आएगा उछाल

Edited By Updated: 15 Sep, 2025 05:28 PM

golden opportunity to buy gold uptrend has been halted

पिछले कुछ हफ्तों से सोने की कीमतों में तेजी का दौर जारी था लेकिन अब इसकी तेजी पर ब्रेक लग गया है। हालांकि कीमतों में बहुत बड़ी गिरावट नहीं आई है लेकिन इससे उन खरीदारों को राहत मिल सकती है जो लंबे वक्त से खरीदारी का इंतजार कर रहे थे। अगर आप गोल्ड...

बिजनेस डेस्कः पिछले कुछ हफ्तों से सोने की कीमतों में तेजी का दौर जारी था लेकिन अब इसकी तेजी पर ब्रेक लग गया है। हालांकि कीमतों में बहुत बड़ी गिरावट नहीं आई है लेकिन इससे उन खरीदारों को राहत मिल सकती है जो लंबे वक्त से खरीदारी का इंतजार कर रहे थे। अगर आप गोल्ड ज्वेलरी खरीदने का प्लान बना रेह हैं तो यह आपके लिए सही समय साबित हो सकता है। आने वाले दिनों में इसमें तेजी के अनुमान हैं। इंटरनेशनल वित्तीय संस्थान UBS की ओर सोने को लेकर टारगेट प्राइस दिया गया है।

क्या है लेटेस्ट कीमत

एमसीएक्स पर 3 अक्टूबर का सोना वायदा 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 1,09,120 रुपए पर कारोबार कर रहा था। वहीं, 5 दिसंबर को डिलीवर होने वाली चांदी की वायदा कीमत 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 1,28,590 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।  

UBS का अनुमान

इंटरनेशनल वित्तीय संस्थान यूबीएस (UBS) ने अनुमान जताया है कि 2025 के अंत तक 24 कैरेट सोने की कीमत $3,800 प्रति औंस तक पहुंच सकती है। इसका मतलब है कि मौजूदा स्तर से करीब $300 प्रति औंस की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

भारतीय बाजार में इसका असर सोने की कीमतों पर साफ दिखेगा। UBS का कहना है कि इस साल के अंत तक सोने का भाव 1,17,954 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं 2026 के मध्य तक सोना और चढ़कर 1,21,058 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने का अनुमान है।

फिलहाल घरेलू बाजार में सोने का भाव इससे कम है लेकिन UBS का आकलन बताता है कि आने वाले महीनों में निवेशकों को सोने में मजबूत रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!