1 लाख का निवेश बना ₹1.58 करोड़, इस Mutual Funds ने निवेशकों को बनाया मालामाल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Jun, 2025 11:23 AM

investment of 1 lakh became 1 58 crore mutual fund made investors rich

भारतीय शेयर बाजार इन दिनों उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है। सेंसेक्स जहां 81,000 से 82,000 अंकों के बीच कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 50 भी 24,000 से 25,000 की रेंज में बना हुआ है। इस अस्थिरता का असर म्यूचुअल फंड निवेशकों के पोर्टफोलियो पर भी साफ...

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार इन दिनों उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है। सेंसेक्स जहां 81,000 से 82,000 अंकों के बीच कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 50 भी 24,000 से 25,000 की रेंज में बना हुआ है। इस अस्थिरता का असर म्यूचुअल फंड निवेशकों के पोर्टफोलियो पर भी साफ नजर आ रहा है। ऐसे माहौल में एक ऐसा म्यूचुअल फंड स्कीम है, जिसने लंबी अवधि में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देकर मालामाल कर दिया।

फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड: 1 लाख बना 1.58 करोड़ रुपए

सितंबर 1994 में लॉन्च हुए फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड ने बीते वर्षों में औसतन 18% सालाना रिटर्न दिया है। इस फंड ने बैंकों, टेलीकॉम, फार्मा-बायोटेक और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में निवेश कर जबरदस्त ग्रोथ हासिल की है। अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम के शुरुआत में सिर्फ 1 लाख रुपए लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू करीब 1.58 करोड़ रुपए होती।

हालिया रिटर्न पर एक नजर

  • 1 साल में: 9.28% (1 लाख → ₹1,09,280)
  • 3 साल में: 19.08% (1 लाख → ₹1,69,030)
  • 5 साल में: 27.40% (1 लाख → ₹3,35,790)
  • 10 साल में: 13.96% (1 लाख → ₹3,69,760)
  • 15 साल में: 14.67% (1 लाख → ₹7,80,540)

इस फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) फिलहाल करीब ₹18,224 करोड़ है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!