IPO Alert: 40.5 करोड़ का IPO लॉन्च करेगी यह कंपनी, जानें कितना है प्राइस बैंड

Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 May, 2025 05:54 PM

ipo of 15 year old company is coming know important things

देश की उभरती हुई लॉजिस्टिक्स कंपनी ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स लिमिटेड अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लॉन्च करने जा रही है। 40.5 करोड़ रुपए के इस इश्यू की शुरुआत 27 मई 2025 को होगी और यह 29 मई को बंद हो जाएगा। कंपनी के शेयर NSE

बिजनेस डेस्कः देश की उभरती हुई लॉजिस्टिक्स कंपनी ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स लिमिटेड अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लॉन्च करने जा रही है। 40.5 करोड़ रुपए के इस इश्यू की शुरुआत 27 मई 2025 को होगी और यह 29 मई को बंद हो जाएगा। कंपनी के शेयर NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होंगे। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिससे जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी अपने बिजनेस विस्तार, वर्किंग कैपिटल और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने में करेगी।

क्या है प्राइस बैंड

ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स ने शनिवार को बताया कि उसने इसके लिए प्राइस बैंड 132-135 रुपए प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने कहा कि निवेशक कम से कम 1,000 इक्विटी शेयरों या इसके गुणक के लिए बोली लगा सकेंगे। खुदरा निवेशक को एक लॉट के लिए न्यूनतम ₹1,32,000 निवेश की जरूरत होगी। इस इश्यू का रजिस्ट्रार माशितला सिक्योरिटीज है। स्मार्ट होराइजन कैपिटल एडवाइजर्स इस इश्यू का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है।

30 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू

ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स का IPO पूरी तरह से 30 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है। कंपनी इस सार्वजनिक निर्गम से प्राप्त शुद्ध राशि में से 10.51 करोड़ रुपए पूंजीगत खर्चों पर, 20 करोड़ रुपए कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने में और शेष राशि सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल करेगी।

ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स एक समर्पित लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सॉल्यूशन प्रदाता है। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 196.18 करोड़ रुपए की आय अर्जित की, जबकि इसका शुद्ध लाभ 10.67 करोड़ रुपए रहा। 

कंपनी के बारे में

साल 2010 में स्थापित ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स मुख्य रूप से एक लॉजिस्टिक्स कंपनी है जो समुद्र, हवा और जमीन पर एंड-टू-एंड प्रोजेक्ट लॉजिस्टिक्स, एससीएम, वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिकल सहायता सेवाएं प्रदान करने में माहिर है। कंपनी की विशेषज्ञता फ्रेट फॉरवर्डिंग, एससीएम, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, वेयरहाउस मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्ट और डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्रों में समाधान प्रदान करने में निहित है। इसके क्लाइंट की बात करें तो विष्णु केमिकल्स, इफको, सुप्रीम गम, मैक्सफिट शामिल हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!