Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Jun, 2025 01:55 PM

ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव का असर अब आम यात्रियों की यात्रा योजनाओं पर भी साफ नजर आ रहा है। ईरान, इजरायल, पाकिस्तान, जॉर्डन, सीरिया और इराक जैसे देशों ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है, जिससे यूरोप और खाड़ी देशों की उड़ानों का मार्ग बदलना...
बिजनेस डेस्कः ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव का असर अब आम यात्रियों की यात्रा योजनाओं पर भी साफ नजर आ रहा है। ईरान, इजरायल, पाकिस्तान, जॉर्डन, सीरिया और इराक जैसे देशों ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है, जिससे यूरोप और खाड़ी देशों की उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा है। इसके कारण उड़ानों की समय-सीमा बढ़ी है और किराए में भी 15% से 25% तक का इजाफा हो गया है।
उड़ानें अब लंबी, किराया ज्यादा
विमानन उद्योग के विशेषज्ञों के अनुसार, मार्ग बदलने की वजह से विमान अब 2 से 4 घंटे ज्यादा समय ले रहे हैं। इससे परिचालन लागत बढ़ गई है और हवाई किराया प्रभावित हुआ है। इंडिगो और एयर इंडिया जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने यात्रियों को संभावित देरी और वैकल्पिक मार्गों के बारे में सूचित किया है।
यात्रियों में बढ़ी चिंता
हाल ही में एयर इंडिया की एक फ्लाइट में हुई तकनीकी खराबी और दुर्घटना के बाद यात्रियों में सुरक्षा को लेकर चिंता और जागरूकता दोनों बढ़ गई है। इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के मुताबिक, अब ग्राहक जानना चाहते हैं कि वे किस एयरक्राफ्ट मॉडल से यात्रा करेंगे।
ट्रैवल कंपनियां दे रहीं जानकारी
ट्रैवल वेबसाइट्स और टूर ऑपरेटर्स अब यात्रियों को फ्लाइट की बुकिंग के समय विमान मॉडल और एयरलाइन की सुरक्षा जानकारी देने पर विचार कर रहे हैं। यात्रा डॉट कॉम जैसी कंपनियां पहले से ही ये डिटेल दे रही हैं और इसे और बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही हैं।
आगे और बढ़ सकते हैं किराए
अगर पश्चिम एशिया में तनाव बरकरार रहता है और हवाई क्षेत्र बंद रहते हैं, तो लंबी उड़ान और ज्यादा ईंधन खपत के कारण किराए में और बढ़ोतरी संभव है।