Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Nov, 2025 04:55 PM

नवंबर का महीना खत्म होने वाला है और इसके साथ ही कई सरकारी, वित्तीय और पेंशन संबंधी कामों की अंतिम तारीख भी नजदीक आ गई है। ऐसे में अगर आपने अभी तक ये आवश्यक कार्य पूरे नहीं किए हैं, तो 30 नवंबर से पहले इन्हें पूरा करना बेहद जरूरी है। 1 दिसंबर से कई...
बिजनेस डेस्कः नवंबर का महीना खत्म होने वाला है और इसके साथ ही कई सरकारी, वित्तीय और पेंशन संबंधी कामों की अंतिम तारीख भी नजदीक आ गई है। ऐसे में अगर आपने अभी तक ये आवश्यक कार्य पूरे नहीं किए हैं, तो 30 नवंबर से पहले इन्हें पूरा करना बेहद जरूरी है। 1 दिसंबर से कई नियमों में बदलाव भी लागू हो जाएंगे।
सरकारी कर्मचारियों के लिए UPS चुनने की अंतिम तारीख
सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को चुनने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। पहले यह डेडलाइन 30 सितंबर थी, जिसे बढ़ाया गया। UPS, मौजूदा NPS से अलग है और इसे चुनने का विकल्प सिर्फ सीमित समय तक उपलब्ध है।
पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का अंतिम दिन
पेंशन प्राप्त कर रहे लोगों को अपना लाइफ सर्टिफिकेट 30 नवंबर तक जमा करना होगा। ऐसा न करने पर पेंशन रोकने का जोखिम रहता है। पेंशनर्स इसे ऑनलाइन या बैंक/डाकघर में ऑफलाइन जमा कर सकते हैं।
टैक्सपेयर्स के लिए महत्वपूर्ण डेडलाइन्स
अक्टूबर 2025 में TDS कटने वाले टैक्सपेयर्स को सेक्शन 194-IA, 194-IB, 194M और 194S के तहत स्टेटमेंट 30 नवंबर तक जमा करना जरूरी है। सेक्शन 92E के तहत रिपोर्ट दाखिल करने वाले टैक्सपेयर्स के लिए भी यही आखिरी तारीख है। इसके साथ ही, अंतरराष्ट्रीय ग्रुप की कॉन्स्टीट्यूएंट एंटिटीज़ के लिए Form 3CEAA जमा करने की डेडलाइन भी 30 नवंबर ही है।
1 दिसंबर को LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर के दाम अपडेट करती हैं। 1 दिसंबर को भी नए रेट सामने आएंगे। पिछले महीने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 6.50 रुपए की कटौती की गई थी।
ATF की कीमतों में बदलाव
LPG की तरह एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) के दाम भी हर महीने अपडेट होते हैं। 1 दिसंबर को ATF की कीमतें बढ़ या घट सकती हैं। इसका असर एयरलाइंस के संचालन खर्च और टिकट कीमतों पर पड़ सकता है।