शीर्ष दस कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.09 लाख करोड़ रुपए घटा, रिलायंस और TCS को सबसे ज्यादा नुकसान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Mar, 2023 03:24 PM

market capitalization of top ten companies decreased by rs 2 09 lakh crore

शेयर बाजार में कमजोर रुख के बीच देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों का संयुक्त रूप से बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 2.09 लाख करोड़ रुपए घट गया। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। साप्ताहिक आधार पर बीएसई के 30 शेयरों वाले...

नई दिल्लीः शेयर बाजार में कमजोर रुख के बीच देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों का संयुक्त रूप से बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 2.09 लाख करोड़ रुपए घट गया। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। साप्ताहिक आधार पर बीएसई के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स में 1,145.23 अंक यानी 1.93 प्रतिशत की गिरावट रही। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 67,722.33 करोड़ रुपए घटकर 15,04,001.93 करोड़ रह गया। वहीं टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 55,654.17 करोड़ रुपए घटकर 11,63,194.14 करोड़ रुपए रह गया। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 21,250.8 करोड़ रुपए घटकर 5,97,905.17 करोड़ रुपए रह गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन 16,108.93 करोड़ रुपए घटकर 4,72,290.46 करोड़ रुपए जबकि आईटीसी का मूल्यांकन 15,226.12 करोड़ रुपए घटकर 4,66,696.21 करोड़ रुपए रह गया। 

प्रमुख दूरसंचार कंपनी एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 9,053.44 करोड़ रुपए घटकर 4,22,177.07 करोड़ रुपए जबकि एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 8,982.11 करोड़ रुपए घटकर 8,77,318.09 करोड़ रुपए रह गया। एचडीएफसी लि. का बाजार मूल्यांकन भी 8,063.79 करोड़ रुपए घटकर 4,69,460.45 करोड़ रुपए रह गया। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,396.91 करोड़ रुपए घटकर 5,83,983.07 करोड़ रुपए जबकि हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड (एचयूएल) का मूल्यांकन 3,465.65 करोड़ रुपए घटकर 5,75,273.92 करोड़ रुपए पर आ गया। 

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में रिलायंस का स्थान बरकरार रहा। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, एसबीआई, एचडीएफसी, आईटीसी और भारती एयरटेल रहीं। 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

121/3

23.4

Australia are 121 for 3 with 26.2 overs left

RR 5.17
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!