Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 Dec, 2022 01:47 PM

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) में मुकेश चौधरी को निदेशक (विपणन) नियुक्त किया गया है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि चौधरी ने 23 दिसंबर को कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले चौधरी रक्षा मंत्रालय में रक्षा उत्पादन विभाग में उप...
नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) में मुकेश चौधरी को निदेशक (विपणन) नियुक्त किया गया है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि चौधरी ने 23 दिसंबर को कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले चौधरी रक्षा मंत्रालय में रक्षा उत्पादन विभाग में उप महानिदेशक थे।
उन्होंने बी वीरा रेड्डी की जगह ली है जो सीआईएल में निदेशक (तकनीकी) हैं और इस वर्ष मई से निदेशक (विपणन) की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे थे। चौधरी की जिम्मेदारियों में शामिल है कोयला आपूर्ति, परिवहन लॉजिस्टिक्स और विपणन नीतियों पर नजर रखना।