2025 की पहली छमाही में निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज बना टॉप परफॉर्मर, 16% की जबरदस्त बढ़त

Edited By Updated: 27 Jun, 2025 06:07 PM

nifty financial services became top performer in first half of 2025

साल 2025 की पहली छमाही में भारतीय वित्तीय सेवाएं (Financial Services) सेक्टर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स (Nifty FinServ) इस दौरान करीब 16% की बढ़त के साथ H1 2025 का बेस्ट परफॉर्मिंग सेक्टर बन गया।

नई दिल्लीः साल 2025 की पहली छमाही में भारतीय वित्तीय सेवाएं (Financial Services) सेक्टर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स (Nifty FinServ) इस दौरान करीब 16% की बढ़त के साथ H1 2025 का बेस्ट परफॉर्मिंग सेक्टर बन गया।

इंडेक्स ने आज इंट्राडे में 27,249 के रिकॉर्ड हाई को छुआ, जो 52-सप्ताह के निचले स्तर 22,321 से 22% ऊपर है। मई और जून में विदेशी निवेश बढ़ा है, जबकि घरेलू निवेशकों ने भी इस रैली को समर्थन दिया है। गिरते कच्चे तेल के दाम, डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और भूराजनीतिक तनावों में नरमी ने भी बाजार को बल दिया।

बाजार को उम्मीद: जून तिमाही में कॉरपोरेट नतीजे रहेंगे दमदार

बैंकिंग, बीमा और डाइवर्सिफाइड फाइनेंशियल कंपनियों से मजबूत अर्निंग ग्रोथ की उम्मीद है। मार्च में इंडेक्स ने 9%, अप्रैल में 4%, मई में 1.5% और जून में अब तक 2.7% की बढ़त दर्ज की है।

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्टॉक्स

  • SBI Cards: +47.5%
  • MCX: +41%
  • Bajaj Finance, Bajaj Finserv, SBI Life, Cholamandalam Finance: +30% से ज्यादा
  • Kotak Bank, Shriram Finance, HDFC Life, Muthoot Finance: +20–30% रेंज

घाटे में रहे कुछ स्टॉक्स

  • REC: –20%
  • PFC: –6.6%
  • ICICI Prudential Life: –1%

RBI गाइडलाइंस से सेक्टर को राहत

RBI की प्रोजेक्ट फाइनेंस को लेकर जारी अंतिम गाइडलाइंस ने बाजार भावनाओं को समर्थन दिया। पहले के ड्राफ्ट की तुलना में प्रावधानों में बड़ी नरमी की गई है। अब नए प्रोजेक्ट्स पर 1–1.25% की प्रोविजनिंग करनी होगी, जबकि ड्राफ्ट में ये 5% तक थी।

PFC और REC को सबसे अधिक फायदा होने की संभावना, क्योंकि उनके पास प्रोजेक्ट लोन का बड़ा पोर्टफोलियो है।

Bajaj Housing, LIC Housing, Piramal, L&T Finance पर अक्टूबर 2025 से कुछ बढ़ी हुई लागत का असर लेकिन यह उपभोक्ताओं को ट्रांसफर किया जा सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!