Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 Sep, 2023 12:57 PM

भारत में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या अगस्त में सालाना आधार पर 22.81 प्रतिशत बढ़कर 1.24 करोड़ पर पहुंच गई है। पिछले साल अगस्त में यह आंकड़ा 1.01 करोड़ यात्रियों का था। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। डीजीसीए ने...
नई दिल्लीः भारत में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या अगस्त में सालाना आधार पर 22.81 प्रतिशत बढ़कर 1.24 करोड़ पर पहुंच गई है। पिछले साल अगस्त में यह आंकड़ा 1.01 करोड़ यात्रियों का था। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। डीजीसीए ने कहा कि अगस्त में सर्वाधिक 78.67 लाख यात्रियों ने किफायती एयरलाइन इंडिगो से यात्रा की, जो कुल घरेलू यात्रियों का 63.3 प्रतिशत है।
अगस्त में एयर इंडिया से 12.12 लाख और उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एआईएक्स कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) से 9.78 लाख यात्रियों ने यात्रा की। एयर इंडिया का अधिग्रहण अब टाटा समूह ने कर लिया है। टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस में 51:49 अनुपात की हिस्सेदारी वाले संयुक्त उपक्रम विस्तार से अगस्त में 12.17 लाख लोगों ने यात्रा की, जो कुल यात्रियों का 9.8 प्रतिशत है।
विस्तार के एयर इंडिया में विलय को लेकर बातचीत चल रही है। तीन एयरलाइन कंपनियों- एयर इंडिया, विस्तार और एयरएशिया इंडिया से संयुक्त रूप से अगस्त में 33.07 लाख लोगों ने घरेलू यात्रा की। सभी घरेलू एयरलाइंस में क्षमता इस्तेमाल में 91.3 प्रतिशत के साथ विस्तार सबसे आगे रही।