सेमीकंडक्टर आपूर्ति सुधरने से जून में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 19% बढ़ी

Edited By Updated: 13 Jul, 2022 04:02 PM

passenger vehicle wholesales up 19 in june on improving semiconductor

वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर आपूर्ति में सुधार के साथ जून में यात्री वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़ गई। वाहन विनिर्माताओं के संगठन ''सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स'' (सियाम) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर आपूर्ति में सुधार के साथ जून में यात्री वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़ गई। वाहन विनिर्माताओं के संगठन 'सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स' (सियाम) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, कार डीलरों को यात्री वाहनों की आपूर्ति जून 2022 में 19 प्रतिशत बढ़कर 2,75,788 इकाइयों पर पहुंच गई। जून 2021 में डीलरों को 2,31,633 इकाइयों की आपूर्ति हुई थी। 

इसी तरह, दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री या डीलरों को आपूर्ति पिछले महीने बढ़कर 13,08,764 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वर्ष के समान महीने में 10,60,565 इकाई रही थी। इसके अलावा तिपहिया वाहनों की कुल थोक बिक्री भी आलोच्य महीने में उछलकर 26,701 इकाई हो गई। जून में यह आंकड़ा 9,404 इकाई का था। आंकड़ों के अनुसार, पूरे यात्री वाहन श्रेणी की थोक बिक्री जून 2022 में सालाना आधार पर बढ़कर 16,11,300 इकाई रही, जो एक साल पहले के समान महीने में 13,01,602 इकाई रही थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!