Big Layoffs: बड़ी छंटनी की तैयारी में यह कंपनी, 10,000 से ज्यादा कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Jun, 2025 11:21 AM

preparations for big layoffs at intel more than 10 000 jobs at risk

दुनिया की अग्रणी चिप निर्माता कंपनियों में शुमार इंटेल जुलाई 2025 से अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में 15 से 20 फीसदी कर्मचारियों की कटौती करने जा रही है। इस फैसले से 10,000 से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरियां जा सकती हैं। यह छंटनी कंपनी के इतिहास की...

बिजनेस डेस्कः दुनिया की अग्रणी चिप निर्माता कंपनियों में शुमार इंटेल जुलाई 2025 से अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में 15 से 20 फीसदी कर्मचारियों की कटौती करने जा रही है। इस फैसले से 10,000 से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरियां जा सकती हैं। यह छंटनी कंपनी के इतिहास की सबसे बड़ी में से एक मानी जा रही है।

फैक्ट्री और रिसर्च डिविजन सबसे अधिक प्रभावित

कंपनी की फाउंड्री डिविजन- जिसमें 15 फैब प्लांट शामिल हैं—इस छंटनी का सबसे बड़ा शिकार बनेगी। प्रभावित कर्मचारियों में फैक्ट्री टेक्नीशियन से लेकर चिप डिजाइनिंग में लगे रिसर्चर्स तक शामिल हैं। यानी यह छंटनी जमीनी और उच्च तकनीकी दोनों स्तरों पर की जा रही है।

ना कोई बायआउट, ना स्वैच्छिक रिटायरमेंट

इस बार इंटेल किसी कर्मचारी को बायआउट या वीआरएस (स्वैच्छिक रिटायरमेंट स्कीम) का विकल्प नहीं देगा। जिनकी परफॉर्मेंस कमजोर रही है या जिनकी भूमिका अब मशीनीकरण के चलते अप्रासंगिक हो चुकी है, उन्हें ही निकाला जाएगा।

नए CEO की सख्त लागत-संयम नीति

मार्च 2025 में नियुक्त हुए सीईओ लिप-बू टैन ने कंपनी में बड़ा बदलाव लाने की शुरुआत कर दी है। उनका मानना है कि "कम लोगों से ज्यादा असरदार काम" लिया जा सकता है। अप्रैल 2025 में उन्होंने कंपनी भर में 20% कटौती की घोषणा की थी और अब यह कार्य फाउंड्री डिविजन में अमल में आ रहा है।

कटौती के पीछे कारण क्या हैं?

  • 2025 की पहली तिमाही में इंटेल को 821 मिलियन डॉलर का घाटा
  • 7.9 अरब डॉलर की अमेरिकी सरकारी सब्सिडी अभी भी अटकी
  • Nvidia जैसी कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा
  • AI और डेटा चिप्स सेक्टर में पिछड़ने का डर

एक साल में तीसरी छंटनी

  • अगस्त 2024: 15,000 कर्मचारियों की छंटनी
  • जनवरी 2025: 20% स्टाफ कटौती की घोषणा
  • जुलाई 2025: फैक्ट्री और रिसर्च टीम से 10,000+ कर्मचारी हटाने की तैयारी

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!