Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Oct, 2021 10:57 AM

स्टॉक मार्केट के माहिर इनवेस्टर्स कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने सितंबर तिमाही के दौरान PSU नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (Nalco) में लगभग 25 लाख शेयर्स खरीदे हैं। यह इस कंपनी में लगभग 1.36 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। Nalco में सरकार की हिस्सेदारी 51.5...
बिजनेस डेस्कः स्टॉक मार्केट के माहिर इनवेस्टर्स कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने सितंबर तिमाही के दौरान PSU नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (Nalco) में लगभग 25 लाख शेयर्स खरीदे हैं। यह इस कंपनी में लगभग 1.36 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। Nalco में सरकार की हिस्सेदारी 51.5 प्रतिशत की है।
माइनिंग, मेटल और पावर बिजनेस से जुड़ी Nalco में सितंबर तिमाही के अंत में फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FPI) के पास 15.22 प्रतिशत स्टेक था।
झुनझुनवाला को हाल ही में केंद्र सरकार से नई एयरलाइन शुरू करने के लिए क्लीयरेंस मिली है। Nalco का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 18,000 करोड़ रुपए है। इस वर्ष की शुरुआत से कंपनी के स्टॉक्स में 130 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है।
जून तिमाही में Nalco का नेट प्रॉफिट वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 1,940 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 347.73 करोड़ रुपए का था। महामारी के कारण बिजनेस पर असर होने के बावजूद कंपनी ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में 8,869.29 करोड़ रुपए का नेट टर्नओवर और 1,299.56 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया था।
झुनझुनवाला अपने साथ ही अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के नाम पर इनवेस्टमेंट करते हैं। उनके पास एसेट फर्म रेयर एंटरप्राइसेज भी है। झुनझुनवाला और उनके परिवार की सितंबर के अंत में नेटवर्थ लगभग 22,300 करोड़ रुपए की थी। पिछले एक वर्ष में उनकी वेल्यू लगभग 52 प्रतिशत बढ़ी है।