RBI ने दी Junio को मंजूरी, अब बच्चे भी बिना बैंक अकाउंट के कर सकेंगे UPI पेमेंट

Edited By Updated: 08 Nov, 2025 02:08 PM

rbi approves junio allowing children to make upi payments

डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल अब रोजमर्रा की जरूरत बन चुका है। इसी को और सुरक्षित और आसान बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Junio Payments Pvt. Ltd. को प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) जारी करने की इन-प्रिंसिपल मंजूरी दी है। इस मंजूरी के बाद...

बिजनेस डेस्कः डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल अब रोजमर्रा की जरूरत बन चुका है। इसी को और सुरक्षित और आसान बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Junio Payments Pvt. Ltd. को प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) जारी करने की इन-प्रिंसिपल मंजूरी दी है। इस मंजूरी के बाद Junio अब ऐसा डिजिटल वॉलेट लॉन्च करेगा, जिसका उपयोग बच्चे और युवा बिना बैंक अकाउंट के भी कर सकेंगे। यह वॉलेट UPI QR कोड स्कैन करके पेमेंट करने की सुविधा देगा।

Junio Wallet क्यों खास है?

यह कदम इसलिए खास माना जा रहा है क्योंकि यह बच्चों को छोटी उम्र से ही पैसे को समझदारी से मैनेज करना सिखाएगा। माता-पिता अपने UPI अकाउंट को बच्चों के वॉलेट से लिंक कर सकेंगे, जिससे वे बच्चों को पैसे भेजने, खर्च पर लिमिट सेट करने और हर ट्रांजेक्शन पर निगरानी रखने में सक्षम होंगे। इससे बच्चों में फाइनेंशियल लिटरेसी यानी पैसों की समझ और बजट मैनेजमेंट की आदत विकसित होगी।

क्या है Junio ऐप?

Junio की शुरुआत अंकित गेरा और शंकर नाथ ने की थी। यह ऐप पहले से ही बच्चों को जिम्मेदारी से खर्च करना और बचत करना सिखाने पर काम कर रहा है। ऐप में टास्क पूरा करने पर रिवॉर्ड और सेविंग गोल्स जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। Junio का RuPay कार्ड फिजिकल और वर्चुअल दोनों रूपों में मिलता है, जिससे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पेमेंट किया जा सकता है। अभी 20 लाख से ज्यादा युवा इस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं।

कंपनी आने वाले महीनों में वॉलेट में और फीचर्स जोड़ेगी, जैसे सेविंग्स पर रिवॉर्ड पॉइंट्स, ब्रांड वाउचर और बस जैसी ट्रांजिट सेवाओं में कैशलेस पेमेंट की सुविधा। कुल मिलाकर, यह कदम बच्चों और युवाओं को सुरक्षित और समझदारी भरा डिजिटल पेमेंट अनुभव देने की दिशा में बड़ा बदलाव है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!