Reliance Power के शेयरों में ज़बरदस्त उछाल, 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा शेयर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 May, 2025 06:02 PM

reliance power shares surge stock reaches 52 week high

शुक्रवार को रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया। इंट्राडे में यह शेयर 16 प्रतिशत की तेजी के साथ 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर यानी 60.50 रुपए तक पहुंच गया। बाजार बंद होने के समय यह शेयर NSE पर 58.10 रुपए पर बंद हुआ, जिससे दिनभर की बढ़त...

बिजनेस डेस्कः शुक्रवार को रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया। इंट्राडे में यह शेयर 16 प्रतिशत की तेजी के साथ 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर यानी 60.50 रुपए तक पहुंच गया। बाजार बंद होने के समय यह शेयर NSE पर 58.10 रुपए पर बंद हुआ, जिससे दिनभर की बढ़त 11.26% रही। सिर्फ एक महीने में इस शेयर ने लगभग 31.39 प्रतिशत का मुनाफा दिया है।

तेजी के पीछे कारण

रिलायंस पावर की सहयोगी कंपनी रिलायंस एनयू एनर्जीज को हाल ही में सरकार की कंपनी SJVN लिमिटेड से एक बड़ा सोलर प्रोजेक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट 350 मेगावाट का है, जो इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम से जुड़ा होगा। इसके साथ 175 मेगावाट/700 मेगावाट ऑवर की बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम भी जोड़ी जाएगी। यह प्रोजेक्ट देश में ग्रीन एनर्जी की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

इसके अलावा, कंपनी ने भूटान की सरकारी संस्था ड्रुक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स (DHI) के साथ मिलकर भारत का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट तैयार करने का समझौता किया है। ₹2000 करोड़ की इस साझेदारी में दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी 50-50 होगी और यह प्रोजेक्ट बिल्ड-ओन-ऑपरेट मॉडल के तहत बनाया जाएगा।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!