22 जनवरी को नहीं बदल पाएंगे 2000 का नोट, RBI ने दिया ये बड़ा अपडेट

Edited By Updated: 21 Jan, 2024 01:34 PM

rs 2000 notes will not be able to be exchanged on january 22

अगर आपने अभी तक दो हजार रुपए के नोट (2000 Rupee Note) को नहीं बदला है और इसे बदलने जा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दो हजार रुपए के नोट पर एक बड़ा ऐलान किया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कार्यालयों में 2000 का नोट...

बिजनेस डेस्कः अगर आपने अभी तक दो हजार रुपए के नोट (2000 Rupee Note) को नहीं बदला है और इसे बदलने जा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दो हजार रुपए के नोट पर एक बड़ा ऐलान किया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कार्यालयों में 2000 का नोट बदलने या जमा करने की सुविधा 22 जनवरी को नहीं मिलेगी। 22 तारीख को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन बंद रहेगी। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों के संबंध में आदेश जारी किया था कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बीमा कंपनियां और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में 22 जनवरी (सोमवार) को आधे दिन का अवकाश रहेगा।

RBI ने कही ये बात

केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, "भारत सरकार द्वारा घोषित आधे दिन के अवकाश के कारण 2000 रुपए के बैंक नोटों के विनिमय/जमा की सुविधा सोमवार 22 जनवरी को भारतीय रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में से किसी में भी उपलब्ध नहीं होगी।" इसमें कहा गया कि यह सुविधा 23 जनवरी दिन मंगलवार को फिर से शुरू होगी। पिछले साल 19 मई को आरबीआई ने 2,000 रुपए नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी।

19 मई को की थी ये घोषणा

आरबीआई ने 19 मई को 2,000 रुपए मूल्य के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। इसके लिए उपभोक्ताओं को 30 सितंबर तक ये नोट बैंकों में जमा करने या वहां पर बदलने की सुविधा दी गई है। इसी क्रम में 31 जुलाई तक 3.14 लाख करोड़ रुपए मूल्य के 2,000 रुपए के नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं। अब 2,000 रुपए के सिर्फ 42,000 करोड़ रुपए मूल्य के नोट ही चलन में मौजूद हैं। आरबीआई ने जब इन नोटों को चलन से हटाने की घोषणा की थी, तब 3.56 लाख करोड़ रुपए मूल्य के नोट चलन में मौजूद थे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!